25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा ने 14 सूत्री मांगों के समर्थन में निकाली रैली

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कुंडहित ने मंगलवार को 14 सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली और धरना प्रदर्शन किया.

कुंडहित. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कुंडहित ने मंगलवार को 14 सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली और धरना प्रदर्शन किया. रैली कुंडहित पुराना बैंक मोड़ से निकली डाकबंगला में धरने में तब्दील हो गयी. धरना को भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया ने संबोधित किया. 14 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में अबुआ आवास में धांधली पर रोक लगाने, जरूरतमंदों व निर्धन परिवारों को प्राथमिकता देने, अजय बराज में पानी, कृषि लोन माफी में धांधली रोकने, सभी किसानों को लोन माफ करने, बीए और एमए पास बेरोजगार युवकों को हर महीना 5000 और 7000 बेरोजगारी भत्ता देने, स्थानीय नियोजन नीति का लागू करने, रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, अनुबंध कर्मियों को स्थायी करने, हर महीना 3000 रुपये पेंशन देने, भूमिहीनों आवास बनाने के लिए 10 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने, राशन कार्डों में नया नाम जोड़ने, मनरेगा में पीसी पगड़ी बंद करने, मजदूरों को हर साल 200 दिन का काम के साथ ही प्रति दिन 600 रुपये मजदूरी देने, खराब टंकियों की मरम्मत कर हर घर में पानी पहुंचाने, राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में मनमानी और भ्रष्टाचार पर रोक लाने, जेटेट के सिलेबस को संशोधित करने, 60 वर्ष वाले किसानों, महिलाओं और पुरुषों को 10000 महीना गुजारा भत्ता देने आदि की मांग की गयी है. मौके पर अंचल सचिव गोपीनाथ मंडल, मिहिर मंडल, गौर रवानी, रत्नाकर माजी, बबलू घोड़ई, सदन मुर्मू, बादल मंडल, माणिक चंद्र घोष, सुबल घोड़ई आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें