प्रतिनिधि, मधेपुरा लायंस क्लब की ओर से मंगलवार को पश्चिमी बायपास रोड स्थित रैन बसेरा में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया. कैंप में रैन बोरा में रह रहे लोगों सहित आसपास के करीब 200 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. इसमें जेनरल चेकअप, दांत, आंख एवं बच्चों के स्वास्थ्य की जांचकर दवा व सलाह दिया गया. इसके अलावा लोगों को स्वस्थ रहने का टिप्स बताया. क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि आज के समय में स्वस्थ रहना हर इंसान के लिए चुनौती बन गयी है. लोग अपने खानपान, रहन सहन और दैनिक व्यवहार में सुधार नहीं करेंगे, तो बीमार होंगे, फिर उन्हें उॉक्टर, जांच व दवा से जीवन पर्यंत दोस्ती करनी पड़ेगी. कार्यक्रम में अध्यक्ष मनीष सर्राफ, राॅयल क्लब के अध्यक्ष असीम प्रकाश, डाॅ एसएन यादव, सचिव डाॅ संजय कुमार, डाॅ विवेक, डाॅ गोपाल, डाॅ राजकिशोर, डाॅ संतोष प्रकाश, डाॅ खूशबू प्रकाश, डाॅ अंजनी, इंद्रनील घोष, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, विकास सर्राफ, आनंद कुमार, राजीव सर्राफ सहित नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी, भोला, वार्ड नंबर सात के वार्ड पार्षद आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है