प्रतापगंज. प्रखंड क्षेत्र के सूरजापुर पंचायत स्थित पनसाही नहर के समीप मृतक चांदनी कुमारी का शव मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में मिट्टी खोदकर निकाला गया. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार के आदेशानुसार सीओ आशु रंजन तथा थानाध्यक्ष प्रमोद झा के नेतृत्व में एफएसएल की टीम ने मिट्टी की खुदाई कर कंकाल को निकाला. लाश के आधे भाग को जंगली जानवरों ने मिट्टी खोदकर क्षत-विक्षत कर दिया था. लेकिन आधा भाग मिट्टी के अंदर था. जिसे एफएसएल की टीम ने कुछ अंश अपने साथ जांच के लिए भागलपुर ले गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि खुदाई करने के बाद लाश के पास से कपड़ा, पैर, बाल व हड्डी मिली है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के भाई अरविंद यादव द्वारा थाना में आवेदन दिया गया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है