Madhubani News . बेनीपट्टी . स्थानीय थाना के उच्चैठ बाजार से मल्हामोर जानेवाली मुख्य सड़क में उच्चैठ हाट के पास संचालित एक रेस्ट हाउस में एसडीपीओ निशिकांत भारती के नेतृत्व में मंगलवार को छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस के द्वारा रेस्ट हाउस के हर कमरे की गहन तलाशी ली गई. जहां तलाशी के क्रम में गेस्ट हाउस में मौजूद एक लड़की व एक लड़के को पुलिस अपने साथ लेकर बेनीपट्टी थाना आयी. साथ ही रेस्ट हाउस के संचालक बेनीपट्टी थाना के उच्चैठ गांव निवासी पंकज कुमार कामत को हिरासत में ले लिया गया. तत्काल रेस्ट हाउस को सील कर दिया गया. Madhubani News .मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई. खबर भेजे जाने तक पकड़े गये संचालक से पूछताछ और प्राथमिकी दर्ज किये जाने की प्रक्रिया की जा रही थी. वहीं थाना लाये गये लड़का व लड़की से पुलिस फिलहाल पूछताछ करने में जुटी थी. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी. छापेमारी की कार्रवाई में बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौतम कुमार समेत अन्य पुलिस बल भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है