21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुआवा उप-स्वास्थ्य केंद्र को सुरगहिया में ले जाने के विरोध में किया हंगामा

प्रखंड अंतर्गत महुआवा गांव के दर्जनों महिला-पुरुषों ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया.

बथनाहा. प्रखंड अंतर्गत महुआवा गांव के दर्जनों महिला-पुरुषों ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया. पंचायत के सरपंच प्रेमचंद्र कुमार, आयुष आयु आदित्य, संजय कुमार भारती, विनोद पंडित, पवन दत्त, संदीप कुमार, इंद्रेश्वर कुमार, श्रपनारायण ठाकुर व अन्य ने बताया कि महुआवा गांव में करीब 65-70 वर्षों से प्राथमिक उप-स्वास्थ्य केंद्र चल रहा था. वर्तमान मुखिया संजीव भूषण द्वारा करीब छह महीने पूर्व उप-स्वास्थ केंद्र को लछुआ गांव में स्थायी रूप से संचालित करवाया जा रहा है, जो अधवारा नदी की पेटी में है. खास बात यह कि महुआवा गांव के लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं दी गयी और इसका टेंडर भी हो चुका है. आगामी छह सितंबर को नये स्थान पर अस्पताल भवन के शिलान्यास की तिथि तय की गयी है. इससे आक्रोशित महुआवा गांव के सौ से अधिक महिला-पुरुष मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हंगामा किया और सीओ का घेराव किया. सीओ से बात की. सीओ द्वारा बताया गया कि उनकी शिकायत को वे वरीय अधिकारी के पास मेल कर दिये हैं. इसके बाद ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय जाकर डीएम से मुलाकात कर इसकी शिकायत की. डीएम द्वारा बताया गया कि अब तो इसका टेंडर भी हो चुका है. सांसद ही इस मामले में कुछ कर सकते हैं. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल सांसद से भेंट की. सांसद ने उनकी शिकायतों को सुनते हुए बुधवार की सुबह बुलाया है. सांसद ने ग्रामीणों को बताया कि वे स्वास्थ मंत्री से बात करके इसका समाधान निकालने की पूरी कोशिश करेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में सीओ को 18 अप्रैल 2022 को आवेदन दिया गया था, लेकिन आवेदन को दबा दिया गया और सुरगहिया उप-स्वास्थ्य के नाम से रिपोर्ट बना दिया गया. बताया गया कि हॉस्पीटल के पास पर्यापत जमीन है, फिर भी ऐसा क्यों किया गया, यह समझ से परे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें