मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के भरौलिया पुल के पास मंगलवार सुबह पिकअप व स्कार्पियों की सीधी टक्कर हो गयी. उसमें पांच लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने स्कार्पियो में फंसे घायलों को बाहर निकाला. सभी को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. घायलों में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सूचना पर दारोगा शशिभूषण सिंह ने दलबल के साथ पहुंच छानबीन की. टक्कर के कारण मोतिहारी-ढाका मुख्य पथ पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा. पुलिस ने सड़क से दोनों गाड़ियों को हटवाया, उसके बाद आवागमन चालू हो सका.घायलों में स्कार्पिया चालक गोपालगंज कौंसर का प्रिंस कुमार के अलावा उसपर सवार गोपालगंज कनौली के कमलजीत कुमार,अमन कुमार सहित एक अन्य शामिल है. वहीं पिकअप चालक भी जख्मी है, जो भागकर कही इलाज करवा रहा है. बताया जाता है कि गोपालगंज कनौली के कमलजीत अपने परिवार के साथ घोड़ासहन रिश्तेदारी में गया था. मंगलवार सुबह चारों स्कार्पियो से घोड़ासहन से वापस गाेपालगंज लौट रहे थे. इस दौरान मोतिहारी से ढाका की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने स्कार्पियो में टक्कर मार दी, जिससे सभी घायल हो गये. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शिप्रा राजपुत ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है