गढ़वा जिला जल सहिया संघर्ष समिति की बैठक जिला अध्यक्ष मालती देवी के अध्यक्षता में परिसदन के समीप हुई. इस बैठक में आगामी आठ सितंबर को नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरिज हॉल के प्रांगण में पुनः बैठक करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला अध्यक्ष मालती देवी ने कहा कि राज्य स्तर पर जल सहिया संघ द्वारा अनिश्चितकालीन महाधरना रांची में दिया जा रहा है. इसमें गढ़वा जिले की जल सहिया को शामिल करने संबंधी निर्णय होगा. उन्होंने कहा कि यह सरकार हम लोगों को पूरी तरह से बेरोजगार करना चाहती है. इसलिए अपने हक और अधिकार के लिए जो लड़ाई रांची में लड़ी जा रही है, उसकी तैयारी और सफलता के लिए आठ तारीख को बंधन मैरिज हॉल में होने वाली बैठक में सभी जल सहिया जरूर शामिल हों. जल सहिया समिति के संरक्षक सूरज गुप्ता ने कहा कि अपने हक के लिए लड़ना संवैधानिक अधिकार है. मौके पर जिला महासचिव रेखा देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, प्रमिला देवी व रिचा देवी सहित अन्य जल सहिया उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है