रामगढ़. श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित चार दिवसीय भादो अमावस्या महोत्सव मंगलवार को संपन्न हो गया. श्री राणी सती दादी मंदिर में दादीजी का दरबार सजाया गया था. सुबह छह बजे भक्तों ने दादी जी की पाटा पूजा की. दादी जी को सवामनी प्रसाद का भोग एवं छप्पन भोग लगाया गया. सुबह से ही दादी भक्तों की भीड़ लगी रही. भक्तों ने ज्योत ली और दादी जी से सुख- शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. भादो अमावस्या के अवसर पर भक्तों के लिए भंडारे की भी व्यवस्था थी. महोत्सव में रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने भी दादी जी का दर्शन किया. दादी मंदिर के दरबार में रांची रोड, बरकाकाना, कुजू, भुरकुंडा, गोला, रांची, पेटरवार एवं जैना मोड़ के दादी भक्ति शामिल थे. महाआरती व महाप्रसाद वितरण के साथ भादो अमावस्या महोत्सव संपन्न हो गया. महोत्सव को सफल बनाने में श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के सभी सदस्य, सभी दादी भक्तजन एवं श्री रानी सती महिला मंगल समिति की सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा. श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट ने शहर के सभी दादी भक्तों का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है