17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक से 19 साल के 15.35 लाख बच्चों दी जायेगी अल्बेंडाजोल की दवा

जिला स्तरीय राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस समारोह का उद्घाटन

औरंगाबाद शहर. जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में बुधवार को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन निर्देशानुसार संपन्न किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के एसीएमओ डॉ किशोर कुमार, डीआइओ डॉ मिथलेश कुमार सिंह, विद्यालय के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह आदि ने विस्तार से कृमि के दुष्प्रभावों के बारे में बच्चों को बताया एवं ईमानदारी पूर्वक अल्बेंडाजोल टैबलेट को चबाकर खाने और फिर पानी पीने की सलाह दी. अगले 11 सितंबर को मॉप अप अभियान में शेष बच्चों को टैबलेट जरूर खा लेना है. शत प्रतिशत एक से 19 साल के 15 लाख 35 हजार 43 बच्चों एवं किशोरों को यह टैबलेट खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही एक से पांच वर्ष के बच्चों को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में अल्बेंडाजोल की आधी टिकिया खिलाना है. हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बताया कि नेशनल डिवॉर्मिंग डे के शुभारंभ विद्यालय के सभी वर्गों के सभी उपस्थित बच्चों को अल्बेंडाजोल के टैबलेट खिलाया गया. कार्यक्रम में डॉ श्याम कुमार, अर्शी अली, डीसी मोहसिन खान एवं प्रदेश सचिव, बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ पुरुषोत्तम शर्मा आदि ने भी बच्चों को अल्बेंडाजोल की टिकिया खिला उनके स्वस्थ किशोरावस्था की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें