पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच में जुटी
डुमरिया.
मैगरा थाना क्षेत्र की सेवरा पंचायत के एक गांव में संदेहास्पद स्थिति एक 16 वर्षीय युवती की मौत हो गयी है. मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है. घर के लोग पुलिस को मौत का कारण स्पष्ट नहीं बता रहे है. वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के नगहरी टोला गजबोर निवासी बंगाली चौधरी की पुत्री रिया कुमारी के रूप में हुई है. रिया कुमारी प्लस टू उच्च विद्यालय मैगरा के दशम वर्ग की छात्रा थी. पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच में जुटी है. मृतक युवती की दादी मालती देवी ने पुलिस को बताया कि दोपहर में हमें खाना दिया. इसके बाद में खेत पर चली गयी. तकरीबन एक घंटे के बाद वापस घर लौटी, तो देखा कि रिया जमीन पर मुंह के भले गिर कर पड़ी है. उसके गले में दुपट्टा लपटा हुआ है. स्वयं अपने दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके बगल में बांस की सीढ़ी थी. दादी ने बताया कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी. वह बचपन से ही विक्षिप्त स्थिति में रहती थी. उन्होंने ने बताया कि रिया के पिता दिल्ली में मजदूरी करने गया हुआ है, जबकि रिया की मां दो बच्चों के साथ मायके गयी हुई थी. जब बेटी की मौत की खबर लगी, तो मृतिका की मां घर आयी है. दूसरी ओर रिया के पिता दिल्ली से अपनी बेटी की मौत की खबर सुनकर वापस लौट रहा है. मृतिका की छोटी बहन आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गयी हुई थी. हालांकि, गांव वालों का कहना है कि युवती मैट्रिक क्लास की छात्रा थी. वह पढ़ने में ठीक थी. ग्रामीणों का कहना है कि वह पागल नहीं थी कि वह खुद को फांसी लगा लेगी. काफी कुशल व्यवहार की लड़की थी. उसका आचरण भी ठीक-ठाक था. इस घटना से गांव के लोग भी आहत हैं.क्या कहते हैं थानेदारइस संबंध में मैगरा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि संदेहास्पद स्थिति में एक 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी है. घटना के समय दादी पोती घर पर थी. दादी के अनुसार उनकी पोती ने दुपट्टे से गला घोट कर आत्महत्या कर ली है. उनका कहना है कि घटना वाले स्थान से वैसा कोई ठोस सबूत पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है, ताकि पता चल सके कि मृतका ने खुद से आत्महत्या की है. उन्होंने कहा कि इस घटना को पुलिस ऑनर किलिंग से जोड़कर देख रही है. इसके साथ ही हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है