29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : नये एसपी से मिला चैंबर ऑफ कॉमर्स व माइका एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल

नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के साथ शिष्टाचार व परिचय के लिए मुलाकात की. नये पुलिस अधीक्षक को बुके व मोमेंटो देकर गिरिडीह जिला में उनके बेमिसाल कार्यकाल के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी.

गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स तथा माइका एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के साथ शिष्टाचार एवं परिचय हेतु मुलाकात की. नये पुलिस अधीक्षक को बुके व मोमेंटो देकर गिरिडीह जिला में उनके बेमिसाल कार्यकाल के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी. मौके पर गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, सचिव प्रमोद कुमार, फेडरेशन के रीजनल वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप अग्रवाल, माइका एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के संरक्षक अशोक जैन, अध्यक्ष राजेंद्र बगेड़िया, सचिव राजेश छापरिया, वस्त्र व्यवसाय संघ के दीपक मोदी, राजेश सुराना, चैंबर के पूर्व अध्यक्ष गुणवंत सिंह, वरिष्ठ सदस्य अमरजीत सिंह, अरविंद राजगढ़िया, संजय बगड़िया, संजय भुदोलिया, प्रवीण बगेड़िया, प्रदीप डोकानिया आदि मौजूद थे. सभी सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को अपना परिचय तथा अपने व्यवसाय से परिचित कराया और चैंबर द्वारा व्यवसाय के साथ-साथ किये जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों के प्रति भी पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी गई. सदस्यों ने शहर में बढ़ती चोरियां और सड़कों पर जाम की समस्या से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया तथा जल्द से जल्द उनके निराकरण हेतु प्रयास करने का आग्रह किया. एसपी डॉ कुमार ने चैंबर के सभी सदस्यों की बातों को सुना और भरोसा दिया कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. जिला में पुलिस प्रशासन की एक अपराध मुक्त और सड़क जाम मुक्त व्यवस्था पेश की जायेगी. एसपी ने चेंबर सदस्यों को समय-समय पर मिलते रहने व जिला की समस्या से अवगत कराते रहने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें