जमुआ.
जमुआ थाना क्षेत्र के बाड़ाडीह गांव में जमीन विवाद में दो भाइयों ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. घटना मंगलवार की अहले सुबह पांच बजे गांव के कर्बला मैदान के पास की है. मृतक 40 वर्षीय ताजू अंसारी की 16 वर्षीय बेटी शेरा बानो ने कहा कि चाचा रसूल अंसारी व आयुब अंसारी समेत जुलेखा खातून, नगीना खातून, शहबाज अंसारी, दाऊद अंसारी के अलावा आधा दर्जन आज्ञत लोगों ने पीट-पीटकर उनके पिता की हत्या कर दी. कहा कि पहले आरोपी ने उनके पिता का हाथ व पैर तोड़ दिया. इसके बाद तेजधार कुल्हाड़ी से गर्दन पर प्रहार कर उसके पिता की जान ले ली. मृतक ताजू अंसारी की बेटी ने बताया कि सोमवार को कुछ जमीन विवाद को लेकर घरेलू पंचायत भी हुई थी. वहां आरोपी चाचा अयूब अंसारी व रसूल अंसारी धमकी दे रहे थे कि आपके पास अधिक जमीन है. हम दोनों भाई को दे दो. इस बात पर मेरे पिता ने लोगों को बताया कि यह जमीन मेरे नाम से हैं. आपलोग को कैसे देंगे. इस बात को लेकर उन्होंने धमकी दी थी. बताया कि मंगलवार की अहले सुबह उसके पिता ताजू अंसारी बड़े चाचा कयूम अंसारी के साथ कर्बला मैदान की उत्तर दिशा की तरफ गये थे. लौटने के क्रम में कयूम उधर ही रुक गए, जबकि ताजू वापस अपने घर की ओर आने लगे. मृतक ताजू की बेटी ने बताया कि इस दौरान सझले व छोटे चाचा अन्य ने आरोपियों के साथ मिलकर ताजू अंसारी की हत्या कर दी. शव देखकर क्यूम अंसारी ने हो-हल्ला किया. इसके बाद ग्रामीण वहां जुटे. घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार है.पीट-पीटकर की गयी हत्या, हथियार बरामद : थाना प्रभारी
इधर मामले की सूचना पाकर जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा. थाना प्रभारी ने बताया कि पीट-पीटकर ताजू की हत्या की गयी है. हत्या में प्रयोग की गयी लाठी व हथियार बरामद किये गए हैं. इसके साथ ही टेक्निकल सेल की मदद लेकर भी जामच पड़ताल की जा रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. आरोपी को संरक्षण देने वाले पर पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है