24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीकाकरण अभियान से यक्ष्मा नियंत्रण में होगी सहूलियत : नियोति दे

सीएचसी कसमार में वयस्क बीसीजी प्रतिरक्षण टीकाकरण अभियान की शुरुआत, टीका लगाने से पहले व्यक्ति की ली जायेगी सहमति

कसमार, सीएचसी कसमार में मंगलवार को वयस्क बीसीजी प्रतिरक्षण टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. प्रखंड प्रमुख नियोति दे, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रफुल्ल महतो, गर्री पंसस वर्षा देवी एवं डॉ पवन कुमार ने इस अभियान की शुरुआत की. इस दौरान प्रमुख नियोति दे ने बताया कि विभाग की ओर से शुरू किये गये वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान से यक्ष्मा नियंत्रण में काफी सहूलियत होगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रफुल्ल महतो ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व तक टीबी का उपचार करवा चुके व तीन साल तक टीबी के रोगी के संपर्क में रहनेवाले, धूम्रपान करने वाले, कुपोषण व मधुमेह से ग्रसित व्यक्ति एवं 60 वर्ष की उम्र से अधिक सभी को यह टीका लगाया जायेगा. इसके लिए उक्त व्यक्ति की सहमति ली जायेगी. उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के युवा, गर्भवती महिला, स्तनपान कराने वाली महिला, एचआइवी संक्रमित लोग, बीमार व्यक्ति, तीन महीने के अंदर रक्तदान करने वाले एवं सहमति नहीं देने वालों को टीका नहीं लगाया जायेगा. मौके पर डॉ मानस कुमार, डॉ तनवीर फातमा, चिकित्साकर्मी संतोष महतो, शैलेश कुमार ठाकुर, धर्मनाथ महतो, संजय कुमार, अविनाश रंजन, आनंद नायक, नयनेंदु मुखर्जी, मुरारी कुमार, रेणु सिंह व अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें