28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व त्योहारों पर जाम की समस्या से मिले मुक्ति : चैंबर

टोटो व ऑटो का नंबर के हिसाब से रूट का किया जाये निर्धारण

कटिहार. नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने यातायात डीएसपी को पत्र लिखकर पर्व त्योहारों पर शहर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग करते हुए टोटो व ऑटो का नंबर के हिसाब से रूट का निर्धारण करने की मांग की मांग की है. चैंबर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के निर्देश पर लिखे गये पत्र की जानकारी देते हुए महासचिव भुवन अग्रवाल ने बताया कि अगले कुछ दिनों में दुर्गापूजा महापर्व के साथ पर्व-त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है. खासकर दुर्गापूजा पर मां के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब सड़कों पर उतरेगा. शहर में सामान्य दिनों में लगने वाली जाम से लोग हर रोज परेशान हो रहे हैं. दुर्गापूजा पर लगने वाली जाम का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. शहर के विभिन्न प्रमुख सड़कों पर चारपहिया व दोपहिया वाहनों को अवैध रूप से खड़े करने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. दुर्गापूजा पर शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात के शहर की विभिन्न प्रमुख सड़कों के लिए लागू किये गये वनवे का कड़ाई से पालन कराने और यह नियम सभी प्रकार के वाहनों के साथ-साथ टोटो और ऑटो पर भी लागू करने की मांग की है. राजेंद्र स्टेडियम, पुराना बस स्टैंड, महेश्वरी अकादमी, इस्लामिया स्कूल, केबी झा कॉलेज, डीएस कॉलेज, रेलवे स्टेशन पूर्वी भाग, रेलवे स्टेशन बिल्डिंग, जीआरपी चौक सहित कर्मचारी बीमा निगम अस्पताल, अड़गडा चौक आदि मैदानों में पार्किंग की व्यवस्था करने और शहर में चलने वाले टोटो और ऑटो का नंबर के हिसाब से रुट निर्धारित कर परिचालन का निर्देश देने का सुझाव दिया है. साथ ही कहा है कि बाटा चौक से डॉ आरपी पथ होते हुए दुर्गास्थान चौक तक की सड़क पर दोनों ओर से वाहनों का परिचालन शुरू कराने व शहर के सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की पुख्ता व्यवस्था करते हुए यातायात थाना में टाइगर मोबाइल का गठन किया जाय. ताकि सड़कों का अतिक्रमण एवं अवैध पार्किंग कर जाम की स्थिति उत्पन्न करने वाले पर दंडात्मक कार्रवाई की जा सकें. शहर के बाटा चौक से दुर्गास्थान चौक और शहीद चौक से कालीबाड़ी होते हुए विनोदपुर पावर हाउस की ओर जाने वाली सड़क को अतिक्रमणमुक्त किया जाय.| शहर के प्रमुख एमजी रोड से गर्ल्स स्कूल और विनोदपुर, गोलचा कटरा चौक से स्टेट बैंक गली, अमला टोला और पानी टंकी चौक के समीप से ऋषि भवन होते हुए शिव मंदिर चौक जाने वाली सड़क से यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाया जाय. शिव मंदिर चौक, रबिया चौक को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए लगने वाले भयंकर जाम से निजात दिलायी जाय. शहर के रबिया चौक पर एलएमबी के सामने से बड़ा बाजार हाट प्रवेश का मुख्य रास्ता है. यहां सड़क पर जहां-तहां मोटरसाइकिल समेत अन्य वाहनों को खड़ा कर देने से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. इस स्थान पर यातायात पुलिस की स्थाई व्यवस्था की जाये. कई सड़कों पर जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने और आवाजाही को सुगम बनाने के लिए वन-वे की भी व्यवस्था की गयी है. लेकिन इसका पुख्ता से पालन नहीं किया जा रहा है. महासचिव ने बड़ा बाजार हाट में रात्रि में स्थायी पुलिस की व्यवस्था करने की मांग की है. बड़ा बाजार हाट में सैकड़ों की संख्या में दुकानें हैं. पिछले 10-15 वर्षों से बड़ा बाजार हाट में रात्रि में दो पुलिस बल की व्यवस्था रहती थी. बड़ा बाजार हाट में रात्रि में पुलिस की स्थायी व्यवस्था रहने से चोरी की घटना बिलकुल नहीं होती थी. लेकिन पिछले करीब तीन महीनों से रात्रि में पुलिस की व्यवस्था हटा दी गयी है. जिससे बड़ा बाजार हाट में चोरी की संभावना बढ़ गयी है. अगले कुछ ही दिनों में पर्व-त्योहारों का दौर शुरू होने वाला है. बड़ा बाजार के व्यवसायियों में भय है कि पर्व-त्योहारों पर देर रात तक होने वाले कारोबार को बिना सुरक्षा किस प्रकार कर पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें