22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतका के परिजनों से मिले एसडीओ, अनाज व पानी के सैंपल का प्रयोगशाला में होगी जांच

प्रखंड के सतीस्थान गांव में दो सगी बहनों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है, जबकि दो बहन व एक भाई का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है.

प्रतिनिधि, असरगंज. प्रखंड के सतीस्थान गांव में दो सगी बहनों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है, जबकि दो बहन व एक भाई का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है. मंगलवार को तारापुर के अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार मेडिकल टीम के साथ सती स्थान गांव पहुंचे और मृतका परिजनों से मुलाकात की.

पीड़ित परिवार के घर का अनाज व पानी का प्रयोगशाला में होगी जांच

एसडीओ ने बीडीओ को पीड़ित के घर के समीप खुला नाला में ढक्कन लगाने, नहर की साफ-सफाई व नल-जल की टंकी सफाई कराने का निर्देश दिया. एसडीओ ने पीड़ित परिवार को दो दिन का राशन उपलब्ध कराया. वहीं फुड इंस्पेक्टर की टीम ने पीड़ित परिवार के घर का अनाज व पीने के पानी का सैंपल कलेक्ट कर अपने साथ ले गयी. जिसका प्रयोगशाला में जांच किया जायेगा. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मी शत्रुधन कुमार को ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, ओआरएस पाउडर वितरण सहित अन्य दवाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ गांव में लगातार नजर बनाए रखने का निर्देश दिया. वहीं छह महीने से बंद पड़े नल-जल को पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता संदीप कुमार ने चालू कर दिया. जबकि गांव में आधे से अधिक घरों में अभी भी नल-जल का पानी नहीं पहुंच रहा है.

अस्पताल में इलाजरत पोते-पोती का इंतजार कर रही दादी

दो सगी बहनों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है. जबकि मृतका का दो भाई व एक बहन विषाक्त भोजन खाने से पीड़ित है. जिसका इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में चल रहा है. मृतका की विधवा दादी कैली देवी घर के दरवाजे पर मायूस बैठकर अस्पताल से अपने पोता व पोती के आने का इंतजार कर रही है. इस दर्द विदारक घटना से हर कोई हतप्रभ है और सबों की आंखें नम है. मौके पर बीडीओ तान्या, बीसीओ लोकेश कुमार ठाकुर, डॉ मोना कृति, एएनएम रंभा कुमारी, फार्मासिस्ट कुंदन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें