22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता हत्याकांड में अज्ञात के खिलाफ तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज, तीन हिरासत में

गोगाचक निवासी भाजपा नेता फंटुश कुमार उर्फ बंटी कुमार हत्याकांड में मृतक के छोटे भाई के बयान पर तारापुर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

प्रतिनिधि, तारापुर. गोगाचक निवासी भाजपा नेता फंटुश कुमार उर्फ बंटी कुमार हत्याकांड में मृतक के छोटे भाई के बयान पर तारापुर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस कारण पुलिस की परेशानी काफी बढ़ गयी है. हालांकि, पुलिस ने शराब व जमीन कारोबार व रुपये के लेन-देन के विवाद सहित अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू कर दिया है, लेकिन तारापुर पुलिस हत्या के तीन दिनों बाद भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है.

छोटे भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

युवा भाजपा नगर अध्यक्ष तारापुर फंटुश कुमार उर्फ बंटी कुमार हत्याकांड में उसके छोटे भाई नीतीश कुमार ने तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. जो अज्ञात के खिलाफ है. दर्ज प्राथमिकी में नीतीश ने कहा है कि वह तीन भाई घर में ही खेती बाड़ी का काम करते हैं. मंझला भाई फंटूश कुमार कांवरिया पथ गोगाचक में चाय-नाश्ता का दुकान चलाता था. 1 सितंबर की रात खाना खाकर अपना दुकान बंद कर दुकान के अंदर ही अपने सात वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के साथ वह सो गया. 2 सितंबर को सुबह करीब 5:30 बजे जब अपने भाई के दुकान के पास आया, तो देखा कि मेरा भाई का दुकान बंद है. दुकान के अंदर टटिया पन्नी हटाकर देखा तो मेरा भाई चौकी पर सोया हुआ था. जिसके सिर के पास काफी खून निकला हुआ था. भतीजा बगल में ही सोया हुआ है, ऐसा लगता है कि किसी अज्ञात अपराधियों द्वारा मेरे भाई के सिर में गोली मार कर हत्या कर दिया गया है.

शराब, जमीन व रुपये बना मौत का कारण

भाजपा नेता हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. चर्चा है कि मृतक शराब का बड़ा धंधेबाज था और हत्या वाले दिन लाखों का शराब उतरने वाला था. जिसके लिए उसने पांच लाख रुपये दुकान में ही रखा था. जिसकी जानकारी उसके पार्टनर को थी. किसी पार्टनर ने ही पांच लाख रुपये के लालच में उसकी हत्या कर दी होगी. यह भी चर्चा है कि धोबई के समीप यज्ञ हुआ था. यज्ञ में बचे राशि का बंटवारा को लेकर मृतक का सहयोगी के साथ विवाद हुआ था. जिसे हत्या का दूसरा कारण माना जा रहा है. जबकि तीसरा कारण जमीन कारोबार को बताया जा रहा है. क्योंकि मृतक कुछ लोगों के साथ जमीन खरीद-बिक्री का कारोबार करता था. इसमें विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है. पुलिस इन तीनों बिंदुओं के अलावे कुछ अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है, लेकिन निष्कर्ष पर अब तक नहीं पहुंच सकी है.

तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस सूत्रों की माने तो तीन लोगों को हिरासत में लेकर तारापुर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने धोबई से दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जबकि एक महिला को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. तीनों से जिला तकनीकी अनुसंधान शाखा की टीम लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ कर रही है.

कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ एसएस सिंह ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें