प्रतिनिधि, मुंगेर. अपराध, अपराधियों और हथियार से मुंगेर का पुराना नाता है, लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह से आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. उससे जिले के लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. 36 घंटे में बेखौफ अपराधियों ने जहां भाजपा नेता सहित दो की हत्या कर दी. वहीं कई गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गये. सोमवार की रात भी बेखौफ अपराधियों ने शहर के बड़ी बाजार में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. जब कौड़ा मैदान स्थित घर पर आरोपित को पुलिस टीम पकड़ने पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस पर भी फायरिंग की. बढ़ती आपराधिक घटनाओं के कारण मुंगेर जिले में दहशत का माहौल पैदा हो गया है.
केस स्टडी – 1
1 सितंबर 2024 : तारापुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया धोबई कच्ची कांवरिया पथ पर अस्थाई चाय-नाश्ता की दुकान चलाने वाले भाजपा नेता फंटूश उर्फ बंटी सिंह की सिर में गोली मार हत्या कर दी गयी. जो अपने पांच वर्षीय छोटे बेटे के साथ दुकान में ही सोया हुआ था. मृतक गोगाचक गांव का रहने था और भाजयुमो का तारापुर नगर अध्यक्ष था. 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी तो दूर, अब तक शिनाख्त तक नहीं कर सकी है.
केस स्टडी – 2
1 सितंबर 2024 : अपराधियों ने बेगूसराय निवासी बोलेरो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. नया रामनगर थाना की गश्ती दल ने रविवार की देर रात मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग एनएच-80 स्थित उदयपुर और बोचाही के बीच सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद किया था. जिसके सिर में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक के पास मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के सिंधिया बरारी निवासी गणेश यादव के 20 वर्षीय पुत्र शिव कुमार के रूप में की गयी. जो बोलेरो चालक था और भाड़े पर वह बोलेरो लेकर आया था. हत्या करने के बाद अपराधी बोलेरो लेकर फरार है. इस मामले में अब तक पुलिस की कार्रवाई नगण्य है.
केस स्टडी – 3
1 सितंबर 2024 : कासिम बाजार थाना क्षेत्र निवासी निक्की कुमार का 18 वर्षीय पुत्र अर्पण कुमार जो कोतवाली थाना अंतर्गत भूसा गली स्थित टोटो दुकान में काम कर रविवार की रात घर लौट रहा था. इस दौरान कहीं से गोली चली और गोली उसके दाहिने कंधे में जा लगी थी. घायलावस्था में उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया था.
केस स्टडी-4
1 सितंबर 2024 : धरहरा थाना क्षेत्र के अमारी गांव निवासी पंकज तांती का पुत्र 18 वर्षीय संजीव कुमार को श्राद्ध कर्म का भोज खाकर लौटने के दौरान अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. गोली उसके कंधें में लगी. बताया गया कि दो लड़कों के बीच विवाद हुआ था. जिसमें गोली चली और वही गोली संजीव के कंधे में लगी थी.
केस स्टडी-5
2 सितंबर 2024 : सोमवार की रात मुंगेर शहर में आपराधिक गिरोह ने जमकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने जहां शहर के बड़ी बाजार निवासी धर्मेंद्र मंडल के पुत्र प्रिंस मंडल को जहां जमकर पीटा. वहीं उसके घर पर अंधाधुंध फायरिंग की. इधर, इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली व कासिम बाजार थाना की पुलिस जब सोमवार की रात कौड़ा मैदान निवासी विवेक कुमार वर्मा के घर पर उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग की.
कहते हैं एसपी
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि हाल के दिनों में घटित घटनाओं में पीड़ित व पुलिस के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कुछ मामलों में गिरफ्तारी भी हुई है, जबकि अन्य मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है