25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल से सरिया लदा गायब ट्रक सकरा में बरामद

पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान से छह दिन पूर्व 35 टन सरिया लेकर असम जा रहा ट्रक सरिया सहित लापता हो गया.

छह दिन पहले 35 टन सरिया लेकर गुवाहाटी जाने के लिए निकला था चालक सकरा में एनएच-28 पर भठंडी कोल डिपो से सरिया खाली करते ट्रक बरामद ट्रक का किराया ट्रांसपोर्टर द्वारा नहीं देने पर वाहन कोल डिपो पर रोका गया प्रतिनिधि, सकरा पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान से छह दिन पूर्व 35 टन सरिया लेकर असम जा रहा ट्रक सरिया सहित लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद सरिया के मालिक गुवाहाटी निवासी रजनीश शर्मा ने उक्त ट्रक को एनएच-28 स्थित भठंडी गांव के निकट एक कोल डिपो सह ईंट बिक्री केंद्र पर सरिया खाली करते बरामद कर लिया और मामले की सूचना सकरा पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया एवं चालक नवादा जिला निवासी सुभाष कुमार एवं खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में सरिया के मालिक रजनीश कुमार ने सकरा थाना में केस दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में ट्रक लापता कर सरिया चोरी कर रखने का आरोप लगाया गया है. वहीं मामले को दबाने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ थाना पर जुट गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आवेदन में बताया गया है कि 28 अगस्त को वर्द्धमान से 35 एमटी सरिया लाद कर ट्रक चालक गुवाहाटी के लिए चला था. ट्रक मो आशिफ का बताया जा रहा है. उसके बाद उक्त ट्रक का लोकेशन का पता नहीं चला. उसके बाद सरिया मालिक परेशान होकर ट्रक खोजने लगा. काफी खोजबीन के बाद ट्रक को भठंडी गांव स्थित उक्त कोल डिपो में मिला. कोल डिपो ट्रक मालिक के पिता का बताया गया है. वहीं ट्रक मालिक के पिता मो युनूस ने पुलिस को बताया कि ट्रक टांसपोर्टर को भाड़ा पर दिया गया था. भाड़ा नहीं मिलने के कारण ट्रक को कोल डिपो पर रोक लिया गया है. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि मामला रुपये लेन-देन का प्रतीत हो रहा है. छानबीन की जा रही है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें