26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga news: जिले में 100 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों की अप्रत्याशित रूप से बढ़ी संख्या

Darbhanga news:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चल रहा है.

Darbhanga news: राजकुमार रंजन, दरभंगा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चल रहा है. अभियान 18 अक्टूबर तक चलेगा. संबंधित क्षेत्र के बीएलओ ने जो सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायी है, उससे पता चलता है कि जिले में अधिकतम आयु वाले मतदाताओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. 20 अगस्त से प्रारंभ पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ द्वारा 02 सितंबर तक कराये गये अपडेट के अनुसार 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 1047 है. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 616 एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या 431 है. आंकड़ा बताता है कि पुरुष से अधिक आयु तक महिला जी रही है. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के समय सभी 10 विधानसभा क्षेत्र में 100 से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या करीब 400 थी.

सबसे अधिक बुजुर्ग लोग दरभंगा शहर में

आंकड़े बताते हैं कि इस उम्र के सबसे अधिक 255 मतदाता दरभंगा (शहर) विधानसभा क्षेत्र में हैं. सबसे कम मतदाता हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ा के अनुसार जिले के शहरी विधानसभा क्षेत्र में इस उम्र के पुरुष मतदाताओं की संख्या 127 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 128 है. वहीं हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में इस उम्र के पुरुष मतदाताओं की संख्या 24 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 27 है.

100 वर्ष से अधिक आयु के प्रखंडवार महिला पुरुष की संख्या

विधानसभा —- पुरुष — महिलाकुशेश्वरस्थान —- 059 —– 077गौड़ाबौराम —— 030 —– 044बेनीपुर —— 023 —— 048अलीनगर —– 029 —— 059दरभंगा ग्रामीण —— 045 —— 076दरभंगा (शहर) —— 127 —–128हायाघाट ——– 024 —- 027बहादुरपुर ——- 023 — 045केवटी ——- 030 — 056जाले —– 041 —- 056

कहते हैं अधिकारी

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के समय सभी 10 विधानसभा क्षेत्र में 100 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की संख्या करीब 400 थी. बीएलओ ने जो मतदाता सूची पुनरीक्षण की अपडेट सूची उपलब्ध कराई है, उसके अनुसार इस उम्र के कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 1047 हो गयी है. पुनरीक्षण का कार्य 18 अक्तूबर तक चलेगा. ऐसे में इस उम्र के मतदाताओं की संख्या में वृद्धि संभव है. इसकी पुनः जांच करायी जायेगी.

-सुरेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें