12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय टीम ने की खिजुरी पंचायत के गांवों में डोभा निर्माण में गड़बड़ी की जांच

केंद्रीय टीम में शामिल अधिकारियों ने खिजुरी पंचायत में मनरेगा योजना के तहत बनाये गये डोभा का निरीक्षण किया. इस दौरान कहीं ठीक-ठाक तो कहीं योजनाओं में भारी गड़बड़ी मिली. जितने भी डोभा की जांच की गई, उसमें से एक भी डोभा स्थल के पास बोर्ड नहीं पाया गया.

प्रतिनिधि, तिसरी

तिसरी प्रखंड के खिजुरी पंचायत में 2020, 21 और 2022 में मनरेगा योजना में की गयी गड़बड़ी की शिकायत पर मंगलवार को केंद्रीय टीम खिजुरी पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की. इस दौरान केंद्रीय टीम में शामिल अधिकारियों ने खिजुरी पंचायत में मनरेगा योजना के तहत बनाये गये डोभा का निरीक्षण किया. इस दौरान कहीं ठीक-ठाक तो कहीं योजनाओं में भारी गड़बड़ी मिली. जितने भी डोभा की जांच की गई, उसमें से एक भी डोभा स्थल के पास बोर्ड नहीं पाया गया, जिसके कारण जांच टीम में शामिल अधिकारी मौके पर ही रोजगार सेवक व अन्य कर्मियों पर भड़क उठे.

आधा दर्जन से अधिक गांवों में हुई योजना की जांच

बताया गया कि खिजुरी पंचायत के ही एक युवक ने खिजुरी पंचायत में बनाये गये डोभा के पास बोर्ड नहीं लगाये जाने और पंचायत कर्मी, वेंडर और बिचौलियों की मिलीभगत से लगभग 70 डोभा की राशि हड़प लेने की शिकायत की थी. इस शिकायत पर केंद्रीय टीम को डाेभा की जांच करने के लिए खिजुरी पंचायत भेजा गया था. जहां केंद्रीय टीम में शामिल अधिकारियों ने खिजुरी पंचायत के गजवाकुरा, धावाटांड़, खोटो, कांशीटांड़, निमाडीह, जगरनाथा, दुधपनिया, पेसराटांड़ आदि गांवों में जाकर मनरेगा योजना की जांच की.

डोभा की तस्वीर खींची, गड़बड़ी को किया नोट

जांच के दौरान अधिकारियों ने डोभा की तस्वीर मोबाइल में कैद की और योजना में की गयी गड़बड़ी को क्रमवार नोट किया. हालांकि केंद्रीय टीम के अधिकारी जांच क्रम के दौरान कुछ भी बताने से मीडिया से परहेज करते रहे. लेकिन केंद्रीय जांच टीम के साथ कई बिचौलिया और वेंडर भी साथ चलते दिखे. बहरहाल, केंद्रीय टीम की इस कार्रवाई से पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जेइ, वेंडर और बिचौलियों के भी हाथ-पांव फूलते नजर आये. सूत्रों के अनुसार खिजुरी पंचायत में मुर्गी शेड और सुअर शेड योजना में भी भारी घपला करने की शिकायत की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें