14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित डॉक्टर का कटेगा एक दिन का वेतन

सदर अस्पताल की व्यवस्था सुधारने डीसी ने एक घंटे तक किया निरीक्षण

साहिबगंज. सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर मंगलवार को डीसी हेमंत सती ने एक घंटे तक हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी अस्पताल के एक्स-रे कक्ष पहुंचे और जानकारी ली. उन्होंने रजिस्टर का अवलोकन किया. सेंट्रल लैब में कर्मचारियों से लैब में हो रही जांच के संबंध में पूछताछ की और सेंट्रल लैब की रिपोर्टिंग प्रतिदिन पीआरडी को देने का निर्देश दिया. वहीं, मरीजों को आयुष्मान कार्ड बनाने की बात कही. वहीं, ओपीडी का निरीक्षण किया. एआरटी सेंटर, ऊपर तल्ले में मौजूद ऑपरेशन थियेटर, एसएनसीयू, सीसीयू बिल्डिंग व सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. डीसी ने सदर अस्पताल के कियोस्क सेंटर इंचार्ज मो शोएब को हटाने का निर्देश दिया. साथ ही राशन कार्ड वाले भर्ती मरीज का आयुष्मान कार्ड बना कर प्रतिदिन पीआरडी को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. वहीं, डॉ महमूद के नहीं मिलने पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. हालांकि डॉ महमूद एसएनसीयू इंचार्ज सीएचओ राजेश को एमटीसी में मासिक मीटिंग की बात कह कर निकले थे. मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, डीएस डॉ रंजन, नगर परिषद ईओ अभिषेक कुमार सिंह, क्लर्क मुकेश सिन्हा, प्रवीण कुमार सिंह समेत कई चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें