बासुकिनाथ. लगातार दूसरे दिन भी जरमुंडी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई. पुतलीडाबर पंचायत के डुमरिया गांव में भी बीती रात दो घरों में चोरी की घटना हुई. इसमें अज्ञात चोरों ने सुबल मिश्रा और प्रमोद मिश्रा नामक दो गृहस्वामी के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं, दो घरों में चोरी की घटना को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद तीसरे घर सुभाष मिश्रा के घर में चोरी का प्रयास करने गए, चोरों का प्रयास घरवालों के जग जाने की वजह से नाकाम हो गया. मंगलवार की अहले सुबह सुबल मिश्रा एवं प्रमोद मिश्रा के घरवाले नित्य कर्म के ल िए उठने के बाद घर में घटित चोरी की घटना का पता चला. इस घटना में चोरों ने शुभम मिश्रा के घर में मोबाइल फोन, जेवर गहना, कपड़े व नकद सहित करीब दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जबकि प्रमोद मिश्रा के घर से 50 पीस साड़ी, 50 पीस धोती, 25 हजार रुपये मूल्य के बर्तन, जेवर, गहना सहित करीब सवा लाख रुपये की सामग्री चोरी कर ली. चोरों ने उपरोक्त दोनों घरों से चुराए गए बक्शे व अन्य अनुपयोगी सामग्री को गांव के बाहर डंगाल में फेंक दिया. सुबह गांववालों ने जब चारों ओर टोह लेना शुरू किया तो उन्हें डंगाल में चोरी हुए घरों के बक्से, कपड़े व अन्य सामग्री मिले. घर वालों ने जरमुंडी थाना को इस संदर्भ में लिखित सूचना देकर चोरी की घटना का उद्भेदन करने व सामान बरामदगी की गुहार लगाई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है