मसलिया. थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन बीएसएनएल टॉवर में लगी बैटरियों की चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सिवाकोल, गोलबाजार एवं केंदुआटांड़ गांव में तीन बीएसएनएल टॉवर का निर्माण कार्य चल है, जिसमे 8-8 बैटरी 48-48 वाेल्ट के लगे थे. तीनों टॉवर में अलग अलग कम्पनी के बैटरी लगे थे. सिवाकोल गांव के टॉवर में लगे बैटरी चोरी एक जुलाई को, गोलबाजार गांव के टॉवर में लगे बैटरी की चोरी सात जुलाई एवं केंदुआटांड़ गांव के टॉवर में लगे बैटरी व बक्से की चोरी 20 मई को हो गयी थी. इसे लेकर डीपीएल बीएसएनएल प्रोजेक्ट के कार्यवाहक अभियंता असीम अनुराग ने थाना में लिखित शिकायत की है. मसलिया थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 43/24 में बीएनएस की धारा 303(2) अंतर्गत अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस इस कांड की अनुसंधान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है