24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में बनी जगन्नाथपुर-हलुदबनी सड़क पर सुबह में आयी दरार, ग्रामीणों ने काम रोका

ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक विभागीय पदाधिकारियों के साथ मिलकर घटिया सड़क का निर्माण करा रहा है. कार्य स्थल पर सूचना बोर्ड नहीं लगा है. गैप कटिंग में 10 से 15 मीटर में थर्माकोल लगाना चाहिए, लेकिन लगभग 40 मीटर दूर पर थर्माकोल लगाया जा रहा है.

गालूडीह. जगन्नाथपुर से हलुदबनी तक 6.9 करोड़ रुपये से बन रही सड़क में ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का आरोप लग रहा है. ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं. मंगलवार को ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की जांच कर सुधार की मांग पर काम बंद करा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि रात में ठेकेदार ने सड़क की ढलाई की. दिन में दरार पड़ गयी. ठेकेदार ने तल्ली देकर दरारों को ढंकने का प्रयास किया है. ग्रामीणों के साथ जेबीकेएसएस कोल्हान प्रमंडल वरीय उपाध्यक्ष रामदास मुर्मू उपस्थित थे. ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक विभागीय पदाधिकारियों के साथ मिलकर घटिया सड़क का निर्माण करा रहा है. कार्य स्थल पर सूचना बोर्ड नहीं लगा है. गैप कटिंग में 10 से 15 मीटर में थर्माकोल लगाना चाहिए, लेकिन लगभग 40 मीटर दूर पर थर्माकोल लगाया जा रहा है. सड़क में दरारें पड़ रही हैं. सीमेंट व गिट्टी की मात्रा ग्रामीणों के सामने मिक्स किया जाय. सीमेंट में गुणवत्ता की कमी है. सड़क किनारे गार्डवाल नहीं है.

चंदेल कंस्ट्रक्शन कर रहा काम

मालूम हो कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चंदेल कंस्ट्रक्शन उक्त सड़क का निर्माण कर रहा है. सड़क की कुल लंबाई 6.15 किमी है. इसकी लागत राशि 6 करोड़ 9 लाख 14 हजार रुपये है. इसमें पीसीसी 1300 मीटर, कालीकरण 4.4 किमी है. इसके साथ 8 आरसीसी पुलिया है. सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर होगी. मौके पर राहुल माझी, तनाई रजक, समर रजक, साधन दास, सजल माझी, रोहित माझी, रनक रजक, जोगेन मार्डी, प्रशांत रजक, भास्कर माझी, संजय मुखर्जी, विकास रजक, लुबरु मार्डी, सनातन महतो, लालमोहन महतो, सुरेश हांसदा, मानस धावड़िया, मार्शल टुडू, मेजर टुडू, सागर दास, सामु टुडू, दुलभ सोरेन, मोहित टुडू शंकर माझी, राज धावड़िया, नरेश हांसदा, समीर रजक, हाबु रजक, जितेन माझी, अचिंत रजक, जयंत माझी, रूपा रजक, मोहिनी महतो, उत्तम रजक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें