– फाटक के पास फ्लाई ओवर बनाने की मांग कर रहे लोग
प्रतिनिधि, जैंतगढ़जैंतगढ़-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क पर तोड़ंगहातु फाटक पर रोज जाम लग रहा है. यह व्यस्त रेल मार्ग है. रोजाना दर्जनों मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेनें गुजरती हैं. वहीं, जैंतगढ़-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क भी काफी व्यस्त है. प्रखंड, अनुमंडल व थाना मुख्यालय होने के कारण रोजाना सैकड़ों लोग विभिन्न काम से इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं. जगन्नाथपुर प्रखंड की 10 पंचायतों के लोग इसी सड़क पर आश्रित हैं. ट्रेन का परिचालन अधिक होने के कारण अक्सर फाटक बंद रहता है. कभी-कभी दो-तीन ट्रेनें कुछ पलों के अंतराल में गुजरती हैं. ऐसे में 20-25 मिनट तक फाटक बंद रहता है. फाटक के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की कतार लग जाती है. लोग जाम में फंसकर समय पर स्कूल, ऑफिस आदि नहीं पहुंच पाते हैं. फाटक के आस-पास कोई शेड नहीं है. कड़ी धूप और बरसात में लोगों को परेशानी होती है. जाम में फंसीं महिलाओं और बच्चे अधिक परेशान होते हैं. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष संदेश सरदार ने कहा कि जनता लंबे समय से फ्लाई ओवर की मांग कर रही है. इस संबंध में मंत्री दीपक बिरुवा और सांसद जोबा माझी से बात कर फ्लाई ओवर की प्रक्रिया को आगे बढ़ायी जायेगी.
……………चाईबासा की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल, घंटों लग रहा जाम
– बिरसा चौक के पास दोपहर से शाम तक रहा जाम, एंबुलेंस भी फंसीचाईबासा : चाईबासा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था लचर होने से सड़कों पर जाम लगना आम बात हो गयी है. शहर में जाम लगने से लोग काफी परेशान हो रहे हैं. मंगलवार को बस स्टैंड स्थित बिरसा चौक के पास दोपहर से शाम तक जाम लगा रहा. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर एक भी पुलिस कर्मी नजर नहीं आये. लोगों का कहना है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. मंगलवार को जाम में एंबुलेंस भी फंस गयी थी. लोगों का कहना है कि हेलमेट जांच होती है, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रयास नहीं होता है. अक्सर जाम के हालात बनते हैं. बार-बार शिकायत के बाद यातायात पुलिस ध्यान नहीं दे रही है. शहर की सड़कों के किनारे फुटपाथ पर दुकान लगाने से जाम की स्थिति बन रही है. दूसरी ओर, सड़क पर वाहनों के खड़े रहने से दिन में कई बार जाम के हालात बन जाते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है