चाईबासा : जंगली हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को टोंटो अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया और अंचल अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा. मांग पत्र में कहा कि हाथियों का आतंक टोंटो अंचल में पिछले एक साल से झेल रहे हैं और ग्रामीणों की फसल, घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. फसल नुकसान का मुआवजा का आवेदन अंचल कार्यालय में जमा हुआ है, लेकिन अंचल कार्यालय से इसका आजतक सत्यापन कर वन विभाग को नहीं भेजा गया है. इस कारण ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. जिप सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि यह अंचल अधिकारी का लापरवाही है, जो काफी निंदनीय है. अगर अंचल अधिकारी जल्द से जल्द मुआवजा के लिए उचित कार्रवाई नहीं करते हैं, तो अंचल कार्यालय का घेराव किया जायेगा. मांग पत्र में बताया है कि हाथियों को सारंडा जंगल में खदेड़ा जाये. मुआवजा की राशि एक एकड़ में एक लाख रुपए दिया जाए. धरना प्रदर्शन में जगन्नाथपुर प्रखंड के जिप सदस्य मानसिंह तिरिया, टोंटो के उप प्रमुख मुक्ता लागुरी भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है