इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या 8 व 9 बिंद टोली गांव के समीप 30 -40 मीटर में भीषण कटाव होने से हड़कंप मच गया. कैंप कर रहे अधीक्षण अभियंता, फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष ई गोपाल मिश्रा व कार्यपालक अभियंता ई मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और तत्काल नाव से फ्लड फाइटिंग कार्य के तहत बंबू रोल, जिओ बैग व एनसी डाल रोकने का प्रयास कर रहे हैं. बीती रात लगभग तीन बजे के आसपास कटाव शुरू हुआ था. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मिट्टी कटाव की जानकारी मिलते ही हम लोग मौके पर नाव से पहुंचे और तत्काल कार्य शुरू करवाया. 5-6 ठेेकेदारों से युद्ध स्तर पर काम करवाया जा रहा है. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पानी के दबाव से वहां कटाव हुआ था, जिसे नियंत्रित कर लिया गया है. सोमवार दोपहर में गंगा प्रसाद जमींदारी बांध स्पर संख्या पांच के समीप मिट्टी धसने से हड़कंप मच गया था, जिसे मंगलवार को रिस्टोर करा लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है