24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीयू ने फिर शुरू की प्रवेश परीक्षाएं

प्रवेश परीक्षाएं कंप्यूटर-आधारित प्रारूप (सीबीटी) के तहत ऑनलाइन आयोजित होंगी

कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू ) चार साल के अंतराल के बाद स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा फिर से शुरू करने जा रहा है. यह नियम अन्य विश्वविद्यालयों (गैर-सीयू स्टूडेंट्स) के छात्रों के लिए उपलब्ध 20 प्रतिशत पीजी सीटों पर लागू होगा. कलकत्ता यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए 80 प्रतिशत सीटें निर्धारित हैं. गौरतलब है कि सीयू से बाहर के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा आखिरी बार 2019 में आयोजित की गयी थी. हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण, विश्वविद्यालय पिछले चार वर्षों में योग्यता-आधारित प्रवेश प्रणाली में स्थानांतरित हो गया. आगामी प्रवेश परीक्षाएं कंप्यूटर-आधारित प्रारूप (सीबीटी) में ऑनलाइन आयोजित की जायेंगी. यह प्रणाली पहली बार 2019 में शुरू की गयी थी. कलकत्ता विश्वविद्यालय की अंतरिम कुलपति शांता दत्ता ने कहा कि ऑनलाइन प्रणाली से कई फायदे हैं. मूल्यांकन को कंप्यूटरीकृत किया गया, जिससे परिणाम जल्दी प्राप्त हो सके. हालांकि, विश्वविद्यालय ने सीबीटी प्रणाली के कार्यान्वयन और रखरखाव को संभालने के लिए एक आइटी फर्म का चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चुनी गयी फर्म प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होगी, जिसमें परीक्षा केंद्र स्थापित करना, कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करना, मूल्यांकन करना, उम्मीदवारों के लिए हेल्पडेस्क स्थापित करना और परिणाम तैयार करना व संकलित करना शामिल हैं. पीजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन पहले से ही खुले हैं. विश्वविद्यालय विभागों और संबद्ध कॉलेजों में विभिन्न पीजी कार्यक्रमों में केंद्रीकृत प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर तक स्वीकार किये जायेंगे. विश्वविद्यालय को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षाओं में लगभग 10,000 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है. एमएससी और बीटेक के लिए 19 प्रवेश परीक्षाएं होंगी, जिसमें 4,000-5,000 संभावित उम्मीदवार होंगे. एमकॉम प्रवेश परीक्षा में लगभग 500-700 उम्मीदवारों के भाग लेने की उम्मीद है. इसी तरह, एमए के लिए 25 को प्रवेश परीक्षाएं होंगी, जिसमें 4,000-5,000 संभावित उम्मीदवार होंगे. सटीक परीक्षा तिथियों की घोषणा बाद में की जायेगी. शैक्षणिक सत्र 2024-2026 के लिए कक्षाएं अस्थायी रूप से तीन अक्तूबर से शुरू होनेवाली हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें