19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनीष शुक्ला हत्याकांड में 13 लोगों पर आरोप गठित

बैरकपुर कोर्ट के वकील अशोक सिंह राय ने बताया कि आरोप गठन में 13 आरोपियों के नाम है.

टीटागढ़. भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या के मामले में तीन साल 11 माह बाद मंगलवार को आरोप गठन किया गया. चार अक्टूबर 2020 को टीटागढ़ थाने के नजदीक मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. बैरकपुर कोर्ट के वकील अशोक सिंह राय ने बताया कि आरोप गठन में 13 आरोपियों के नाम है. इनमें से 10 जेल में और तीन बाहर हैं. सुजीत कुमार राय, रौशन कुमार यादव, अनीष कुमार ठाकुर, सोनू कुमार राय, अमर यादव, राजा राय, मनीष कुमार, दीपू कुमार के खिलाफ धारा 302 समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. कुछ के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत, तो कुछ के खिलाफ हत्या की साजिश में सहयोग समेत कई धाराएं लगायी गयी हैं. बैरकपुर कोर्ट के सेकेंड एडीजे सौम्यजीत मुखोपाध्याय के कोर्ट में चार्ज गठन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें