18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिपाल : जालसाजी के आरोप में पांच गिरफ्तार, 25 नकली स्वर्ण मुद्राएं जब्त

हरिपाल थाना अंतर्गत मोलकेपाड़ा गांव के निवासी सुशांत मालिक के साथ जालसाजी के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

24 हजार रुपये भी किये गये बरामद

प्रतिनिधि, हुगली

हरिपाल थाना अंतर्गत मोलकेपाड़ा गांव के निवासी सुशांत मालिक के साथ जालसाजी के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य लोगों की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार, सुशांत मालिक ने सात अगस्त को हरिपाल थाने में लिखित शिकायत की थी कि बेचाराम माल, अजय कर्मकार उर्फ भोदा और गोपाल दास नामक व्यक्तियों ने उसे पुरानी सोने की मोहरें सस्ते दाम में खरीदने का प्रलोभन दिया था. इसके बाद सुशांत इनसे छह अगस्त को तारकेश्वर के चांपाडांगा में मिले, जहां पांच लाख देकर सोने की मोहरों को ले लिया. लेकिन घर जाकर जांच की, तो सभी मोहरें नकली थीं. इसके बाद उन्होंने घटना की हरिपाल थाने में शिकायत दर्ज करायी.

शिकायत मिलने के बाद हरिपाल थाने के पुलिस अधिकारी तरुण अधिकारी और व्ष्णु बागदी ने एक टीम बनायी, जिन्होंने तीन आरोपियों बेचाराम माल (42), अजय कर्मकार उर्फ भोद (57) और गोपाल दास (46) को गिरफ्तार किया. फिर तीनों से पूछताछ के बाद एक और आरोपी अमीरूल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके पासे 21 नकली सोने की मोहरें और 24 हजार नकदी बरामद की गयी. इसके बाद अजय कर्मकार के घर से भी चार मोहरें बरामद की गयीं. फिर दो सितंबर को एक अन्य आरोपी नुरुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया, उसे अदालत में पेश करने पर तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें