24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भादो उत्सव पर श्री राणी सती दादी जी का हुआ भव्य पूजा-शृंगार

श्री दादी जी सेवा समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय भादो उत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को राणी सती मंदिर परिसर में मेला लगा रहा.

-पूजा में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग

वरीय संवाददाता, भागलपुर

श्री दादी जी सेवा समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय भादो उत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को राणी सती मंदिर परिसर में मेला लगा रहा. सुबह 4 बजे से ही भक्तों द्वारा विशेष जाट पूजा की गयी. इसमें भागलपुर के लगभग सभी दादी भक्त शामिल हुए. कई भक्त सपरिवार आकर मां जगदंबा का दर्शन किया और चूड़ा, चुनरी, खीर, पूड़ी, नारियल, अक्षत, चावल, रोली, मौली आदि से विशेष पूजा की गयी. इससे पहले मां जगदम्बा स्वरुपा श्री राणी सती दादी जी का भव्य पूजा-शृंगार किया गया. गुलाब जल केसर आदि से मां जगदंबा का अभिषेक किया गया. नये वस्त्र के साथ मां को सोलह शृंगार किया गया. संध्या चार बजे से महा मंगला आरती और भोग लगाया गया. यह कार्यक्रम लगातार दिन भर जारी रहा. संध्या 5:00 बजे मंदिर परिसर में भव्य विशाल मेले का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व उपमहापौर डॉ प्रीति शेखर व अन्य ने किया. इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल खेतान, महा मंत्री ओमप्रकाश कानोडिया, मनोज चूड़ीवाला, अरुण खेतड़ीवाल, अरूण झुनझुनवाला, विजय खंडेलवाल, निगम खेमका, नरेश खेमका, ओम कानोडिया, दीपक, पवन खेतड़ीवाल, शिव कुमार अग्रवाल, अशोक झुनझुनवाला, पंकज जालान, चांद झुनझुनवाला, नीमा खेतान, सीमा अग्रवाल सहित दर्जनों समाज के लोग थे.

मेले में खान-पान की सामग्रियां सहित खिलौने के दुकान सजी रही

मेले में खान-पान के सहित बच्चों के खिलौने आदि की भी दुकानें सजी हुई थी. गोलगप्पे और समोसे की दुकानों पर भी अच्छी भीड़ रही. देर शाम मंदिर परिसर स्थित बाबा भोलेनाथ का फूलों आदि से भव्य शृंगार किया गया. यह आयोजन मां जगदंबा के प्राकृट्य के उत्सव पर मनाया जाता है.

यहां भी हुआ भादो अमावस महोत्सव

बिन्दल कुल देवी सेवा समिति भागलपुर की ओर से भी दो दिवसीय भादो अमावस महोत्सव का आयोजन स्टेशन चौक समीप श्री राधाकृष्ण ठाकुरवाड़ी धोली सती दादी मंदिर बाजोरिया गली में किया गया. इस अवसर पर श्री धोली सती दादी जी का भव्य शृंगार किया गया. महा मंगलपाठ का आयोजन हुआ. कोलकाता की प्रसिद्ध मंगलपाठ वाचिका ममता सर्राफ ने अपने सहयोगी के साथ पाठ किया. इस अवसर पर अध्यक्ष पवन सर्राफ, संयोजक राकेश सर्राफ, संरक्षक दिलीप सर्राफ, सचिव राजेश कुमार सर्राफ, मीडिया प्रभारी रवि सर्राफ आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें