15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ATS ने रांची के इस जंगल में चलाया सर्च अभियान, अलकायदा से जुड़े चार युवकों ने छिपा रखे थे हथियार

दिल्ली एटीएस के साथ झारखंड एटीएस की टीम ने चान्हो के नकटा पहाड़ सर्च अभियान चलाया. 22 अगस्त को दिल्ली एटीएस की टीम ने झारखंड के 16 स्थानों पर छापेमारी की थी.

रांची : दिल्ली से एटीएस की टीम पूर्व में गिरफ्तार कुड़ू के कौवाखाप निवासी व अलकायदा से जुड़े अल्ताफ व चार अन्य युवकों को लेकर मंगलवार को चान्हो थाना क्षेत्र स्थित नकटा पहाड़ के जंगल में गयी. इसी जंगल में उनके द्वारा हथियार छिपा कर रखने की जानकारी दिल्ली एटीएस को मिली है. इसके बाद एटीएस की टीम अल्ताफ व अन्य चार को दिल्ली से लेकर वहां पहुंची. एटीएस की टीम ने सुबह से शाम तक जंगल के विभिन्न इलाकों में सर्च अभियान चलाया और छापेमारी की.

22 अगस्त को एटीएस ने झारखंड के 16 स्थानों पर था छापा

इस अभियान के दौरान दिल्ली एटीएस के साथ झारखंड एटीएस की टीम भी साथ थी. हालांकि जंगल से क्या मिला इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. गौरतलब है कि 22 अगस्त को दिल्ली एटीएस की टीम ने झारखंड के 16 स्थानों पर छापेमारी की थी. उसी दौरान रांची से अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट मॉड्यूल के लीडर डॉ इश्तेयाक को गिरफ्तार किया था. डॉ इश्तेयाक अहमद के साथ हजारीबाग के लोहसिंहना से फैजान उर्फ मुन्ना, रांची के चान्हो से मो रिजवान व मुफ्ती रहमतुल्ला तथा लोहरदगा के कुड़ू से अल्ताफ को गिरफ्तार किया गया था.

इश्तियाक के मेडिकाना नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन रद्द

चान्हो स्थित अल्ट्रासाउंड संस्थान मेडिकाना नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है. संस्थान का संचालक डॉ इश्तियाक अहमद है. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने संस्थान का निबंधन तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए संस्थान में अल्ट्रासाउंड कार्य बंद रखने का आदेश दिया है. साथ ही यूएसजी मशीन से किसी प्रकार की छेड़छाड़ एवं उसे स्थानांतरित नहीं करने का आदेश दिया है, वर्ना पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. भारत सरकार के सुरक्षा तंत्रों द्वारा डॉ इश्तियाक को आतंकी गतिविधियों में शामिल बताया गया है.

Also Read: School Closed: रांची में आज कई प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद, ये है वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें