Odisha Crime News: कुतरा पुलिस ने शिरीन नाज के पति मनावर राजा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. खतकुलहाल गांव के मनावर राजा की पत्नी शिरीन नाज की गत 27 अगस्त को मौत हो गयी थी, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार खतकुलबहाल गांव में किया गया था.
29 अगस्त को परिवार ने लगाया था हत्या का आरोप
बाद में शीरिन के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कुतरा थाने में मामला दर्ज कराया था. घटना को लेकर शिरीन के भाई राउरकेला के नाला रोड निवासी वसीम अकरम ने 29 अगस्त को कुतरा थाना में बहन को उसके पति मनावर राजा समेत ससुराल वालों द्वारा हत्या करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करायी थी.
- राउरकेला के नाला रोड निवासी वसीम अकरम की बहन शिरीन की खतकुलबाहाल में हुई थी शादी
- 27 अगस्त को शिरीन की मौत के बाद कुतरा थाने में हत्या की आशंका को लेकर दर्ज हुआ था मामला
- 4 प्लाटून पुलिस बल की तैनाती कर पुलिस ने कब्र से निकाली थी लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निकाला गया था शव
इस शिकायत के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच शिरीन का शव को कब्र से बाहर निकाला था. सुंदरगढ़ व राउरकेला से आयी 5 सदस्यीय टीम ने आवश्यक जांच करने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कराया था.
इंसाफ के लिए निकला था कैंडल मार्च
शिरीन नाज के परिवार को इंसाफ देने के लिए हजारों की संख्या में लोगों ने राउरकेला नाला रोड से एक कैंडल मार्च निकाला था. घटना के बाद से ही यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है.
Also Read
प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या के बाद शव को जंगल में फेंका, प्रेमी गिरफ्तार
ओडिशा में खान विभाग का अफसर गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति मिली