24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एग्रीटेक स्टार्टअप्स के लिए ‘मामा’ ने खोला खजाना, लॉन्च किया खास फंड

Fund: एग्रीश्योर फंड को लॉन्च करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एग्रीटेक स्टार्टअप के लिए सरकार पैसों की कमी नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर सेक्टर में केवल सरकार की ओर से नहीं, बल्कि प्राइवेट इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत है.

Fund: देश में एग्रीटेक स्टार्टअप्स के लिए सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है. इन स्टार्टअप्स को फाइनेंशियल सपोर्ट देने के लिए सरकार ने करीब 750 करोड़ रुपये का एग्रीश्योर फंड लॉन्च कर दिया है. इससे न केवल कृषि क्षेत्र में सरकार का निवेश बढ़ेगा, बल्कि प्राइवेट कंपनियां भी इन्वेस्टमेंट करने में दिलचस्पी दिखाएंगी. इसके साथ ही, एग्रीकल्चर सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एग्री इन्वेस्टमेंट पोर्टल की भी शुरुआत की है. बताया जा रहरा है कि सरकार के इस कदम से स्टार्टअप और ग्रामीण उद्यमियों को फाइनेंशियल सपोर्ट मिलने के साथ ही उनके बिजनेस को भी बढ़ावा मिलेगा.

एग्रीटेक स्टार्टअप को पैसों की कमी नहीं होने देगी सरकार

एग्रीश्योर फंड को लॉन्च करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एग्रीटेक स्टार्टअप के लिए सरकार पैसों की कमी नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर सेक्टर में केवल सरकार की ओर से नहीं, बल्कि प्राइवेट इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत है. उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर सेक्टर में उत्पादन और मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्टमें की जरूरत है. इसके साथ ही, एग्रीकल्चर सेक्टर में नए प्रयोगों की जरूरत है. उन्होंने बड़े पैमाने पर खेती करने के लिए छोटे किसानों को समूह बनाने, रासायनिक कीटनाशकों और उर्वरकों के अधिक से अधिक इस्तेमाल के साथ मृदा स्वास्थ्य की रक्षा जोर दिया.

सरकारी-प्राइवेट बैंकों को मिला पुरस्कार

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एग्रीकल्चर इन्वेस्टमेंट पोर्टल पर भी प्रकाश डाला, जिससे निवेश के अवसरों और सूचनाओं को सेंटरलाइज करके कृषि परिदृश्य को बदलने की उम्मीद है. उन्होंने विभिन्न श्रेणियों के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले बैंकों और राज्यों को एआईएफ उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में, भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने पुरस्कार प्राप्त किए, जबकि एचडीएफसी बैंक को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले निजी क्षेत्र के बैंक के रूप में पुरस्कार मिला.

इसे भी पढ़ें: सिर्फ एक तोला सोना बदल देगा आपकी जिंदगी, घर की लक्ष्मी हमेशा रहेंगी खुश

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की श्रेणी में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, पंजाब ग्रामीण बैंक, बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक, महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक और सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिले. सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और तेलंगाना को कृषि अवसंरचना निधि के अंतर्गत उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्राप्त हुए.

इसे भी पढ़ें: फर्जी कॉल करने वालों पर ट्राई की बड़ी कार्रवाई, 2.75 लाख फोन नंबर काटे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें