UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा चयनित 1334 जूनियर इंजीनियरों, कंप्यूटर तकनीशियनों और फोरमैन को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव पर जमकर निशाना साधा.
योगी आदित्यनाथ ने चाचा-भतीजा की तुलना बहराइच भेड़िया से की
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव पर कटाक्ष करते हुए उन पर अपनी सरकार के दौरान वसूली करने का आरोप लगाया. सीएम योगी ने कहा, लोगों को पहले नियुक्ति पत्र क्यों नहीं मिले? इसका कारण यह था कि उनकी नीयत साफ नहीं थी. योगी ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘चाचा-भतीजा’ वसूली करने की होड़ में थे. सीएम योगी ने आगे कहा कि यूपी में 2012 से 2017 तक अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार के आतंक की तुलना भेड़ियों के हालिया आतंक से की गई, जिसने बहराइच जिले में 10 लोगों की जान ले ली.
जैसे आदमखोर भेड़ियों ने प्रदेश के कुछ जिलों में आतंक फैला रखा है, उसी तरह पूर्व की सरकार का था आतंक
योगी आदित्यनाथ ने कहा, सीएम योगी ने कहा, पूर्व की सरकार के समय क्षेत्रों को बांट दिया गया, जैसे आदमखोर भेड़ियों ने प्रदेश के कुछ जिलों में आतंक फैला रखा है. इनके पास महाभारत के सभी पात्र थे, चाचा-भतीजा, सभी रंगदारी मांगने निकल पड़ते थे.सीएम योगी ने आगे कहा, जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने पैसे ऐंठने का काम किया. लोगों ने उन्हें देखा है, उनकी गुंडागर्दी देखी है. सीएम योगी ने विपक्ष पर राज्य में दंगा भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में भड़काए गए दंगे, लोगों को आपस में लड़ाया गया, सालों तक उत्तर प्रदेश दंगों की आग में जलता रहा.