21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Land Survey 2024: कैमूर डीएम ने ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर से किया आम लोगों को वंचित, जानें क्यों लिया गया ऐसा निर्णय

Bihar Land Survey 2024: ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर से अब आमलोगों को अब टिकट नहीं मिलेगा. बुधवार को ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर का दूसरा काउंटर खुला, मैनेजर ने इसकी कमान संभाली.

Bihar Land Survey 2024: कैमूर. भूमि सर्वेक्षण 2024 में लगने वाली वंशावली को लेकर टिकट के लिए अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में संचालित ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर पर विगत 28 अगस्त से लगने वाली लोगों की भीड़ के बीच अधिवक्ताओं व ताइदों को भी कोर्ट फीस व वेलफेयर टिकट के लिए खूब पसीना बहाने पड़े. यहां तक कि टिकट के लिए धक्का-मुक्की व मारामारी तक की स्थिति बनी हुई थी. कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को बार-बार हस्तक्षेप कर बीच बचाव करना पड़ रहा था. टिकट के लिए अधिवक्ताओं, ताइदों व लोगों की समस्याओं को लेकर आपके अपने समाचार पत्र प्रभात खबर ने विगत 30 अगस्त के अपने संस्करण में कोर्ट फीस व वेलफेयर टिकट के लिए मारामारी, 31 अगस्त को तीसरे दिन भी नहीं हुई वैकल्पिक व्यवस्था, टिकट के लिए दिनभर होती रहीं धक्का-मुक्की, पहली सितंबर को महज तीन दिनों में 220554 रुपये कलेक्शन, फिर भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं शीर्षक से लगातार खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसे जिलाधिकारी सावन कुमार ने गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया है कि ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर से वंशावली बनाने के लिए आम लोगों को टिकट नहीं दिया जाये. उक्त कलेक्शन सेंटर से सिर्फ अधिवक्ताओं व लिपिकों को ही टिकट दिया जायेगा.

प्रभात खबर में प्रकाशित खबरों पर डीएम ने लिया संज्ञान

इसकी जानकारी कलेक्शन सेंटर पर कार्यरत कर्मी कृपानंद ने देते हुए बताया गया कि कोर्ट कार्यालय से हमें निर्देशित किया गया है कि डीएम साहब का निर्देश है कि कलेक्शन सेंटर से वंशावली के लिए आम लोगों को टिकट नहीं दिया जाए. बुधवार को कलेक्शन सेंटर के दूसरे काउंटर को भी अधिवक्ताओं व ताइदों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संचालित कर दिया गया है, जबकि पहले कलेक्शन सेंटर के तीन काउंटरों में से सिर्फ एक काउंटर को ही खोला जाता था, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं अब दूसरे काउंटर के खुल जाने से सभी ने काफी राहत की सांस ली है.

बुधवार को शाखा प्रबंधक ने संभाली कमान

बुधवार को कलेक्शन सेंटर के दूसरे काउंटर के खुलने पर दी सासाराम भभुआ सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड सासाराम के शाखा प्रबंधक अंकित कुमार व अवर निबंधन कार्यालय में कार्यरत कर्मी अभिनव कुमार सिंह ने काउंटर संख्या दो की कमान खुद संभाली, जिससे लोगों को आसानी ने कोर्ट फीस व वेलफेयर टिकट मिलने लगा. बताया गया कि यदि फिर भी लोगों की भीड़ बिना वजह बढ़ती है या फिर धक्का-मुक्की जैसी स्थिति बनती है, तो लाठी बल पुलिस जवानों की तैनाती भी की जायेगी.

Also Read: Bihar Land Survey 2024: भूमि सर्वे के लिए आपको दिखाने होंगे ये जरूरी कागजात, जानें कैसे करना होगा आवेदन

बोले अवर निबंधन पदाधिकारी

इस संबंध में अवर निबंधन पदाधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि कलेक्शन सेंटर के कर्मी ने बताया है कि डीएम साहब ने वंशावली के लिए आमलोगों को टिकट नही देने का निर्देश दिया है. काउंटर से सिर्फ अधिवक्ताओं व ताइदों को ही टिकट दिया जायेगा. अनावश्यक रूप से लोग भीड़ लगाते हैं या धक्का-मुक्की जैसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो एसडीएम से बात हुई है कि लाठी बल की तैनाती की जायेगी.

क्या कहते हैं कर्मी

इस संबंध में ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर में कार्यरत कर्मी कृपानंद कुमार ने कहा कि हमें कोर्ट कार्यालय से जानकारी मिली है. बताया गया है कि डीएम का निर्देश है कि काउंटर से किसी भी आम व्यक्ति को वंशावली के लिए टिकट नही देना है. टिकट सिर्फ अधिवक्ताओं व ताइदों को ही देना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें