28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानेदार बाहर से आने वाले नये लोगों पर रखें पैनी नजर : एसडीपीओ

एसडीपीओ के कार्यालय कक्ष में बुधवार को मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई.

पाकुड़. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बुधवार को मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई. अध्यक्षता एसडीपीओ दयानंद आजाद ने की. इस दौरान विगत माह में हुए कांडों के निष्पादन की समीक्षा की गयी. उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाने, लंबित मामलों का निष्पादन समय पर करने, फरार व स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, विधि व्यवस्था दुरुस्त करने आदि बिंदुओं पर विमर्श किया. एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि सभी थाना क्षेत्रों में चौकीदारों के माध्यम से बाहर से आए नये लोगों पर नजर बनाए रखें. संदिग्धों से पूछताछ अवश्य करें. यदि किसी प्रकार की कोई आपराधिक मामले पाए जाते हैं तो कार्रवाई सुनिश्चित करें. कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित हो इसे लेकर मुख्यालय की ओर से पहल की जा रही है. 10 अगस्त को शहर के हरिणडंगा उच्च विद्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें लोगों की समस्याओं को सुना जायेगा. पुलिस स्तर से समस्याओं का समाधान भी किया जायेगा. उन्होंने थाना प्रभारियों को प्रत्येक रविवार को चौकीदारों का परेड कराने का निर्देश दिया. कहा कि चौकीदार पुलिस की एक अहम कड़ी है. परेड के दौरान चौकीदारों से क्षेत्र में हो रहे भूमि विवाद, धार्मिक विवाद आदि की जानकारी थाना प्रभारी एकत्रित करें. इसके पश्चात स्वयं घटनास्थल पर जाकर मामले का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें