14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गजानन के स्वागत में गुलजार होगा शहर का गुलाबबाग, तेज हुई तैयारी

हर वर्ष मनाया जाता है महागणपति महोत्सव

गुलाबबाग में बड़े ही जश्न के साथ हर वर्ष मनाया जाता है महागणपति महोत्सव पूर्णिया. अपने शहर के गुलाबबाग में गणपति बप्पा मोरिया की गूंज जल्द सुनाई देने वाली है. छह सितंबर से शुरू हो रहे गणेश महोत्सव के लिए शहर और बाजार सजने लगे हैं. जगह-जगह भगवान गणपति की मूर्ति को कारीगर बेहद खूबसूरती के साथ तैयार करने में लगे हैं. गुलाबबाग के साथ ही मंदिरों समेत विभिन्न स्थलों पर श्रीगणेश महोत्सव की तैयारी चल रही है. गुलाबबागवासी भी गणपति महोत्सव की तैयारी में जुटे हुए हैं. यहां गणपति दरबार के लिए भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं और तैयारी जोरों पर हैं. इधर, महागणपति महोत्सव को लेकर युवाओं की टोली सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पंडाल निर्माण में दिन-रात जुटे हैं. प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी टेंट मिस्त्री, महागणपति दरबार के पंडाल निर्माण में लगे हैं. हर साल की तरह इस वर्ष भी झूला, खेल तमाशा, खिलौना सहित कई तरह की दुकानें लगायी जाएंगी. महागणपति पूजा का शुभारंभ 7 सितंबर को होगा जो दस दिनों तक चलेगा. आखिरी दिन मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस साल महागणपति दरबार को भुवनेश्वर के प्राचीन मंदिर का स्वरुप दिया जा रहा है. इस दौरान पूजन स्थल एवं मेला तक पहुंचने के लिए एलईडी बल्ब के आकर्षक गेट बनाए जा रहे हैं जो महोत्सव में आकर्षणका केंद्र होगा. इसके अलावा तरह-तरह की दुकानें, झूले मेले की सुंदरता बढ़ाएंगे. आयोजन समिति सदस्यों ने बताया कि यहां गणपति महोत्सव का आगाज भी कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों के विजय के बाद हुआ था. उस समय से यहां हर साल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.

आयोजन में पूरे गुलाबबाग की होती है भागीदारी

यह महोत्सव यहां हर साल होता है जिसमें पूरे गुलाबबाग की भागीदारी होती है. खास कर युवा वर्ग इसमें खासी दिलचस्पी दिखाता है. आयोजन समिति के मुताबिक इस साल अपेक्षाकृत बड़े आयोजन की व्यवस्था की गई है. पूजा के दौरान इस साल अपेक्षाकृत मेला को व्यापक स्वरुप देने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए समिति के अलग-अलग सदस्यों को जवाबदेही सौंपी गई है. याद रहे कि यहां न केवल कोसी और सीमांचल बल्कि नेपाल और बंगाल से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. गुलाबबाग के घरों में दूर दराज से मेहमान भी इस मौके पर आते हैं और दस दिनों तक चलने वाले गणपति महोत्सव का आनंद उठाते हैं. यही वजह है कि गणपति मेला देर रात तक गुलजार रहता है.

फोटो. 4 पूर्णिया 13- गणेश महोत्सव के लिए तैयारी पूरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें