24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट स्टेशन में अष्टमी-नवमी को होगा जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर समिति की बैठक में लिये गये कई फैसले

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर समिति की बैठक में लिये गये कई फैसले पूर्णिया. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर समिति, कोर्ट स्टेशन की एक बैठक समिति के अध्यक्ष केशव कुमार गिरि की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गा पूजा की तैयारियों पर चर्चा की गयी. तय किया गया कि दुर्गा मां की प्रतिमा कोलकाता के सुयोग्य कारीगर से बनाया जायेगा. भव्य पंडाल, भव्य लाइटिंग चार तोरण द्वार, तीन छोटा पंडाल, खिचड़ी और खीर तथा हलुआ-पुड़ी बनवाने का पंडाल, प्रसाद वितरण का पंडाल प्रतिदिन रामायण पाठ का स्टेज और पंडाल का निर्माण, मंदिर के आगे दोनों तरफ स्टील की घेरा बंदी, मंदिर के आगे टाइल्स लगाने, अष्टमी- नवमी पूजा के दिन जागरण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्णय लिया गया. पहली पूजा से श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद, हलुआ पुड़ी,खिचड़ी तथा अन्य भोग प्रसाद का वितरण किया जायेगा. बैठक में सदस्यों में भोला प्रसाद यादव, अश्वनी कुमार सिंह, राजेन्द्र पंडित, लवलेश श्रीवास्तव, त्रिवेणी राय, दिनेश पूर्वे, संतोष कुमार, नित्यानंद यादव, बिजयानंद राय, अरुण कुमार यादव, अजीत लाल, रवींद्र झा, संजय सिंह,कपिल देव गुप्ता, अरविंद सिंह, कृष्ण मोहन यादव, कुमार उत्तम सिंह, विजय प्रसाद, गौतम कुमार, रोहित कुमार,छोटू कुमार, सुमित यादव, समर दत्ता, बमबम कुमार, अंकित कुमार, सूरज कुमार, अमित साह, अन्नू भारती,केशव कुमार ,गौरव कुमार, प्रह्लाद पासवान, सुजीत यादव, उपेन्द्र पासवान आदि मौजूद रहे. फोटो. 4 पूर्णिया 15- बैठक में समिति के सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें