प्रतिनिधि, बनमनखी . राजस्व अधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई को लेकर फरियादी की लंबी कतार लगी रहती है. इस बाबत राजस्व अधिकारी बाल कृष्ण भारद्वाज ने बताया कि हमने जमींदारों को नई व्यवस्थाएं दी है. नोटिस ,मेसेज और फोन के माध्यम से पक्ष व विपक्ष के जमींदारों को निर्धारित समय से अपने कार्यालय जनसुनवाई में उपस्थित होने को कहते हैं. दोनों पक्षों के लोगों की समस्या को सुनते हैं और तुरंत निदान करते हैं. विवादित स्थल पर खुद पहुंच कर उस जमीन की जांच करते हैं. फिर जनसुनवाई में दोनों पक्षों को बुलाकर समझा-बुझाकर समस्या का निदान करते हैं.बताया हर दिन काफी संख्या में लोग अपनी समस्या आते हैं और सभी समस्याओं का निदान भी करते हैं. जनसुनवाई में आए 18 मामले आए और 11 मामले का त्वरित कार्यवाईं करते हुए मामले का निदान किया गया है. फोटो परिचय :- 4 पूर्णिया 18- जन सुनवाई करते राजस्व अधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है