बायसी. प्रखंड के श्रीपुर मल्लाह टोली पंचायत डंगराहा घाट में केंद्र संख्या 42 पर सेविका वाजेदा तबस्सुम टेलीविजन दिखाकर बच्चों को पढ़ा रही हैं .उन्होंने बताया कि टेलीविजन देख कर बच्चे काफी मन लगाकर पढ़ाई करते है. उन्हें टेलीविजन पर छोटा-छोटा गेम दिखाया जाता है . हिंदी एवं अंग्रेजी अक्षरों के प्रथम अक्षर से शुरू होनेवाले वस्तु या जानवरों को दिखाया जाता है , जिससे बच्चे तुरंत समझ जाते हैं और उन्हें तुरंत याद रह जाता है . केंद्र में टेलीविजन रहने के कारण सभी बच्चे प्रतिदिन आंगनबाड़ी पहुंचते हैं और बच्चों को मेन्यू के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र में भोजन दिया जाता है .बच्चों के अभिभावक लूतफुर्र रहमान ने बताया कि छोटे बच्चों को टेलीविजन दिखाकर पढ़ाने से उनका मानसिक विकास होता है और बच्चे कोई भी चीज को जल्दी से समझते हैं. वह केंद्र आने से परहेज नहीं करते हैं .बच्चे प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र आते हैं . बाल विकास प्रखंड परियोजना पदाधिकारी उषा किरण ने बताया कि प्रखंड के दो आंगनबाड़ी केंद्रों में टेलीविजन दी गयी है . टेलीविजन देखकर बच्चों को पढ़ाई करना अच्छा लगता है .इससे बच्चे जल्दी समझते भी हैं . आंगनबाड़ी की अच्छी व्यवस्था को देखकर रोशन अली , मोहम्मद अजहर, अकबर अली , अजीजूल रहमान एवं शकील अहमद समेत बच्चों के सभी अभिभावको ने खुशी जाहिर की है . फोटो. 4 पूर्णिया 22- बच्चों को टेलीविजन पर पढ़ा रही सेविका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है