17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों की समस्याओं से कराया अवगत

अविलंब नियमानुकूल कारवाई पर सहमति जतायी

सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन ने प्रमंडल कार्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर परिक्षेत्र मुख्य अभियंता से की वार्ता सहरसा बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के तहत बिहार राज्य सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन ने बुधवार को प्रमंडल कार्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता से महासंघ शिष्टमंडल ने वार्ता की. साथ ही कर इस प्रक्षेत्राधीन पदस्थापित कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया. सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की प्रमुख मांग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का वरीयता सूची का प्रकाशन, कर्मियों के लंबित एसीपी, एमएसीपी, प्रोन्नति पर अविलंब कार्रवाई, संयुक्त भवन कार्यालय परिसर एवं कोसी प्रोजेक्ट आवासीय परिसर की साफ-सफाई एवं संपोषण के लिए पूर्व से कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लंबित वेतन का अविलंब भुगतान, पर्यटन विभाग से आउटसोर्स चालकों को ससमय वेतन भुगतान एवं अवकाश के दिनों में किये गए कार्य का अलग से भुगतान, संयुक्त भवन में पार्किंग, पेयजल की सुचारू व्यवस्या की मांग पर मुख्य अभियंता सिंचाई सृजन ई निखिल कुमार ने कार्यालय अधीक्षक संदीप कुमार की मौजूदगी में शिष्टमंडल से बिंदुवार विस्तार से चर्चा कर अविलंब नियमानुकूल कारवाई पर सहमति जतायी. शिष्टमंडल में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला मंत्री शरद कुमार, सिंचाई संघ अध्यक्ष उमेश यादव, मंत्री खगेश प्रसाद सिंह, सहायक मंत्री अमित भारद्वाज, एवं श्याम सुंदर सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें