15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलो झारखंड प्रतियोगिता में छह हजार खिलाड़ी दिखायेंगे अपनी प्रतिभा

जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 10 सितंबर से शुरू होगी. अक्टूबर तक चलेगा.

डीसी और डीडीसी करेंगी 10 सितंबर को खेलो झारखंड प्रतियोगिता का उदघाटन

हजारीबाग.

जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 10 सितंबर से शुरू होगी. अक्टूबर तक चलेगा. इसमें 16 प्रखंड सदर, दारू, चलकुशा, टाटीझरिया, बड़कागांव, इचाक, डाडी, विष्णुगढ़, पदमा, चुरचू, केरेडारी, बरही, कटकमदाग, चौपारण, बरकट्ठा व कटकमसांडी से सरकारी स्कूलों के लगभग छह हजार खिलाड़ी भाग लेंगे. कर्जन ग्राउंड, न्यू स्टेडियम (संत कोलंबस मैदान), जिला स्कूल व हजारीबाग हाई स्कूल ग्राउंड में खेल प्रतियोगिता होगी. डीइओ प्रवीन रंजन ने बुधवार को बताया 10 सितंबर को खेलो झारखंड प्रतियोगिता का उदघाटन डीसी नैंसी सहाय व डीडीसी प्रेरणा दीक्षित करेंगी. प्रतियोगिता में अपने-अपने प्रखंड स्तर पर विजयी प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसमें अंदर-14, अंडर-17 व अंडर-19 के (बालक-बालिका) दोनों वर्ग के खिलाड़ी शामिल रहेंगे. खेल में 100, 200, 400 मीटर दौड़ के अलावा खो-खो, कबड्डी, गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का फेंक, लॉन्ग जंप, हाई जंप, तीरंदाजी, कुश्ती, ताइक्वांडो सहित कई तरह के एथलेटिक्स शामिल है. खेल को सफल बनाने के लिए कमेटी बनी है. अधिकारी ने बताया विद्यार्थियों को बेहतर खेल मैदान देने, उत्तम खान-पान की व्यवस्था सहित खेल संसाधन के जुगाड़ को लेकर निर्णय लिया गया है. सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र मिलेगा. विजेता-विजेता को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, प्रखंड से जिला मुख्यालय में खिलाड़ियों को लाने के लिए वाहन की व्यवस्था होगी. खेल समापन के बाद शाम में विद्यार्थियों को सुरक्षित उनके प्रखंडों तक पहुंचाया जायेगा. खेलो झारखंड प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर एडीपीओ सुनीला लकड़ा को जिम्मेवारी मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें