22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

700 से अधिक छात्र-छात्राओं को खिलाई कृमि नाशक दवा

आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी खलायी गयी दवा

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में राष्ट्रीय कृमि दिवस का आयोजन फोटो:-6- कॉलेज में मौजूद प्रोफेसर व छात्र-छात्राएं. प्रतिनिधि, अररिया जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अररिया में राष्ट्रीय कृमि दिवस का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही इस योजना के अंतर्गत संस्था के 700 से अधिक छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा प्रदत्त टैबलेट खिलाया गया. इस मौके पर संस्थान के प्रभारी प्राचार्य अभिजीत कुमार ने छात्रों को कृमि रहित जीवन का लाभ बताते हुए कहा कि कृमि मुक्ति से एनीमिया में कमी व पोषण में सुधार, बेहतर मानसिक विकास, बेहतर शारीरिक विकास व बेहतर ढंग से खेलकूद की संभावना बढ़ती है. कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी के व्याख्याता डॉ परमेंद्र कुमार मिश्रा ने किया. मौके पर प्रो अरुण कुमार, डॉ टिंकू अली, जितेंद्र कुमार मेहता सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे. —————— आंगनबाड़ी केंद्र पर खिलायी गया एल्बेंडाजोल की खुराक फोटो-7-एल्वेंडाजोल की खुराक खिलाते शिक्षक व अन्य. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी विद्यालय समेत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को एक वर्ष से 19 वर्ष उम्र तक को एलबेंडाजोल की खुराक दी गयी. पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी विद्यालय समेत आंगनबाड़ी केंद्रों पर जारी निर्देश का पालन करते हुए छात्रों के बीच एल्बेंडाजोल की दवा खिलायी गयी. वहीं विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि एल्बेंडाजोल को खुराक को लेकर पूर्व से ही छात्रों को सूचित कर दिया गया था. इसे लेकर विद्यालयों में छात्रों की संख्या भी अन्य दिनों की तुलना में अधिक रही. ————– राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को खिलाई गोली फोटो-8-बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाते. सिकटी. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बुधवार को सरकारी व गैर सरकारी विद्यालययों, मदरसा, संस्कृत विद्यालय स्वास्थ्य केंद्रों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 01 से 19 आयु वर्ग के बच्चों, किशोर व किशोरियों को कृमि नाशक दवाई एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ परवेज आलम व पीएचसी प्रभारी डॉ अजमत राणा ने संयुक्त रूप से मवि सिकटी में बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया गया. मौके पर बीएचएम अनुप कुमार, विद्यालय प्रधान मो सऊद आलम, सुंदरलाल मंडल सहित अन्य मौजूद थे. पीएचसी प्रभारी डॉ अजमत राणा ने बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर का अभियान है. प्रत्येक बच्चे को जो लक्षित आयु वर्ग में है, को यह गोली जरूर खिलाई जानी है. इस गोली को खिलाने से बच्चों को कृमि जनित बीमारियों से बचाया जा सकता है. बीडीओ परवेज आलम ने कहा कि 01 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों व किशोरों व किशोरियों को कृमि से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाता है. सिकटी में लक्ष्य के अनुरूप एक लाख 970 बच्चों को गोली खिलाई जानी है. कृमि की दवा आशा, आशा फेसिलेटर, एएनएम, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों के माध्यम से खिलाई जानी है. इसके लिए बीआरसी को 50 हजार, आईसीडीएस को 25 हजार, आशा को 18 हजार गोली उपलब्ध करा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें