Siwan News: सीवन के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-मीरगंज मेन रोड के कैलगढ़ मिडिल स्कूल के पास गुलरबगा में अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर युवक को मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि आठ गोलियां उसके पेट में लगी है. थाना क्षेत्र के गौसीहाता के अलीमुल्लाह आलम उर्फ ठीकेदार का 24 वर्षीय बेटा शाहबाज आलम अपनी कार से अपने दोस्तों के साथ अपने गांव जा रहा है. उसकी कार बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग के गुलरबगा पहुंची, मीरगंज से स्कॉर्पियो से आ रहे पांच अपराधियों ने उसे घेर लिया व कार रुकते ही दनादन गोलियां चलानी शुरु कर दी.
इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत
गोलियां उसके पेट में लगीं और वह कार से उतरकर भागने लगा, लेकिन कुछ दूर आगे जाकर गिर पड़ा. सूचना पाकर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने घायल शाहबाज आलम को उठाकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया व शाहबाज को इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीवान ले गये. लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पूर्व रास्ते में उसकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दर्जनभर गोलियां चली. गोली राइफल, पिस्टल व दोनाली बंदूक से चलाने की बात बताई जा रही है. घटनास्थल पर दोनाली बंदूक का दो खाली कारतूस मिलने की बात सामने आ रही है. अंधाधुंध फायरिंग में युवक की मौत की खबर से क्षेत्र में दहशत है. पुलिस बड़हरिया-मीरगंज मार्ग के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन जांच करने में जुट गयी है.
Also Read: Bihar News: नशा खिलाकर ई-रिक्शा लूटने वाले अंतर जिला गिरोह का खुलासा, जानें पुलिस को कैसे मिली सफलता
मधेपुरा में गोली मारने मामले में एक गिरफ्तार
मधेपुरा में श्रीनगर थाना पुलिस ने गोली मारने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के इसरायण बेला पंचायत स्थित घोड़दौल गांव निवासी मो मोईन पर जानलेवा हमला कर गोली मारकर जख्मी कर देने मामले में पुलिस ने 35 दिन बाद छापेमारी कर एक अप्राथमिकी अभियुक्त मो शमशेर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि घोड़दौल वार्ड संख्या सात निवासी मो शमशेर के छुपे होने की सूचना मिली. सूचना पाते ही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.