Hemant Soren: गुमला: गुमला शहर से पांच किलोमीटर दूर चंदाली में नया समाहरणालय बन कर तैयार हो गया है. इसका उदघाटन पांच सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इनके साथ मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुखदेव भगत, विधायक भूषण तिर्की, विधायक चमरा लिंडा व विधायक जिग्गा सुसारन होरो भी उपस्थित रहेंगे. गुमला प्रशासन ने नये समाहरणालय के उद्घाटन की पूरी तैयारी कर ली है.
सीएम के आगमन को लेकर क्या है तैयारी?
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच सितंबर को सिसई के पंडरानी आ रहे हैं. वहीं से ऑनलाइन उद्घाटन करने की योजना है. उद्घाटन के बाद उपायुक्त कार्यालय समेत जिला स्तरीय विभागीय कार्यालयों का नये समाहरणालय में स्थानांतरण किया जायेगा. सीएम के आगमन और उपरोक्त सभी कार्यक्रमों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां कर ली गयी हैं. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में सीएम के आगमन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. सुरक्षा व विधि व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. इस निमित उपायुक्त ने बुधवार को चंदाली में नवनिर्मित समाहरणालय में तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिये.
प्रभात खबर ने कब उठाया था मुद्दा?
वर्ष 1983 में गुमला शहर में स्टेडियम के पास समाहरणालय बना था, परंतु वर्ष 2017 के नवंबर महीने में यह भवन कंडम हो गया था. छत का प्लास्टर टूट कर गिरने व छत से पानी टपकने लगा था. उस समय छत का प्लास्टर व पोटिको टूट कर गिरने से कई अधिकारी व कर्मचारी के अलावा पुलिस अधिकारी भी घायल होने से बच गये थे. प्रभात खबर ने भवन की स्थिति पर सवाल खड़ा किया था. इसके बाद भवन प्रमंडल गुमला के इंजीनियरों ने कई चरणों में पुराने समाहरणालय की जांच की थी. इसके बाद 22 नवंबर 2017 को पुराने समाहरणालय को कंडम घोषित कर दिया गया था. उस समय के उपायुक्त श्रवण साय ने सरकार को पत्र लिख कर नये समाहरणालय बनाने का प्रस्ताव भेजा था. सात साल बाद अब नया समाहरणालय बन गया है.
Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन की सौगात, सात लाख से अधिक बहनों को भेजे 70 करोड़ रुपए
Also Read: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणा, अब 18 वर्ष की उम्र से मंईयां योजना का लाभ