Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी, बिहार, राजस्थान में झमाझम बारिश हो रही है. बुधवार को उत्तर भारत के कई राज्यों में जोरदार बारिश हुई. वहीं पश्चिम के गुजरात और महाराष्ट्र समेत दक्षिण के राज्यों में भी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार को कई राज्यों में बारिश की संभावना है. विभाग ने दिल्ली-राजस्थान, हिमाचल प्रदेश समेत कई और राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. एक नजर डालते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
दिल्ली-NCR में आज हो सकती है बारिश
दिल्ली-एनसीआर में मानसून फिर से एक्टिव है. पूरे दिल्ली-NCR रीजन में भादो की बरसात हो रही है. बुधवार को हुई झमाझम बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला. दक्षिण, मध्य, उत्तर, नयी दिल्ली सहित नोएडा और गुरुग्राम में बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. दिल्ली में गुरुवार को बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि गुरुवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. बारिश का दौर भी जारी रहेगा. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर का मौसम ऐसा ही रह सकता है.
राजस्थान में आज भी बरसेंगे बदरा
राजस्थान में मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है. बुधवार को जोधपुर, सिरोही और उदयपुर जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. बुधवार को जोधपुर में सबसे अधिक 90.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. केंद्र ने कहा है कि मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर चक्रवाती परिसंचरण में बदल गया तथा वर्तमान में दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर है. इस कारण एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बन सकता है. जयपुर मौसम केन्द्र के कहा है कि इस कारण पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 4 से 5 दिन मानसून सक्रिय रह सकता है. कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. वहीं आज उदयपुर, भीलवाड़ा व बाड़मेर जिलों में कई जगह अति भारी बारिश दर्ज की गई है.
बिहार के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट
बिहार में आज भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार में मानसून की सक्रियता में कमी आयी है, लेकिन फिर भी कई जिलों में मूसलाधार तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक प्रदेश में नमी के साथ पुरवा हवा चलेगी. आसमान में बादल छाए रहेंगे.
पहाड़ी राज्यों में बारिश की संभावना
बारिश का दौर पहाड़ी राज्यों में भी जारी है. मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है. कई इलाकों में आज बारिश हो सकती है. वहीं बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है.
आज कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबित आज आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा राजस्थान, विदर्भ, मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है.
पटना समेत 12 जिलों में बारिश का अलर्ट, lightning strike की संभावना, देखें वीडियो