जामताड़ा. मंत्री डॉ इरफान अंसारी के प्रतिनिधि अजहरुद्दीन ने आर्थिक रूप से कमजोर उन मरीजों को 20,000 रुपये सहायता के तौर पर चेक दिया जो पैसे की कमी के कारण अपना इलाज नहीं कर पा रहे थे. यह सहायता राशि फर्स्ट इंस्टॉलमेंट के रूप में दी गयी है. जल्द ही दूसरी किश्त भी प्रदान की जायेगी. अजहरूद्दीन ने कहा कि मंत्री डॉ इरफान अंसारी का एकमात्र उद्देश्य है कि कैसे समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की जाय, ताकि वे बेहतर इलाज प्राप्त कर सकें. प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलना चाहिए, चाहे उसकी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो. कहा कि मंत्री इस तरह के सामाजिक कार्य निरंतर कर रहे हैं, जिससे जनता को काफी लाभ मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है