मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कइया पंचायत के मुखिया पर मंगलवार की देर रात घात लगाये हथियार बंद अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया और गोली चला दी. इस हमले में मुखिया विजय ठाकुर व एक उनके समर्थक कुमार राजीव रंजन बाल-बाल बच गये. इधर, स्थानीय पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार नामजद समेत दो अज्ञात लोगों पर प्राथमिक दर्ज कर ली है.थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए अनुसंधान कर्ता एसआइ अरुंजय को बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जानलेवा हमला मामले में कईया गांव के रहने वाले विश्वनाथ कुमर, कमलेश यादव, संतोष यादव व अवधेश यादव को नामजद आरोपित बनाया गया और इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट लगाया गया है. फिलहाल पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है. मुखिया ने आवेदन में उल्लेख किया है कि वह अपने दोस्त के साथ बाइक से मानपुर बाजार से घर जा रहे थे कि अचानक आधा दर्जन लोगों ने घेर लिया और मारपीट करने लगे, जब भगाने का प्रयास किया तो गोली चला दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है