23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के समूह को दिया गया 8.50 लाख रुपये का चेक

नावाडीह एवं पोस्ता पंचायत में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया.

नारायणपुर. प्रखंड के नावाडीह एवं पोस्ता पंचायत में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया. शिविर में अबुआ आवास, सीएम मंईयां सम्मान योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, केसीसी, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मनरेगा, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ के लेने के लिए लोगों से आवेदन लिया गया. बीडीओ मुरली यादव ने शिविर का निरीक्षण किया. कहा कि सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है. बीडीओ ने नावाडीह एवं पोस्ता पंचायत में जेएसएलपीएस महिला समूह के बीच आठ लाख पचास हजार रुपये ऋण का चेक वितरण किया. विभिन्न परिसंपत्तियां का भी वितरण हुआ. मौके पर सीआइ निरंजन मिश्रा, जेइ अमित कुमार, डॉ केदार महतो, उदय ओझा, मुखिया वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम, दिलीप बास्की, सरफुद्दीन अंसारी, अब्दुल रहीम आदि मौजूद थे. सिमलडूबी पंचायत में 966 आवेदन हुए जमा बिंदापाथर. फतेहपुर प्रखंड के सिमलडूबी पंचायत में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. शिविर में प्रखंड प्रमुख अरविंद मुर्मू, बीडीओ प्रेम कुमार दास, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष परेश यादव, जेइ चंद्रदेव मुर्मू, बीएओ हरिपद रुई दास उपस्थित थे. शिविर में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों ने आवेदन जमा किया. अबुआ आवास योजना के लाभुकों की भीड़ देखी गयी. सभी विभागों को मिलाकर कुल 966 आवेदन प्राप्त हुए. 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ने लोगों को हेमंत सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी लोगों को दी. मौके पर आनंद हांसदा, प्रधान लिपिक बैद्यनाथ हांसदा, कंप्यूटर ऑपरेटर रवि कुमार, सुचेता हेंब्रम, राहुल कुमार, लियाकत अंसारी, तारिणी यादव जवाहरलाल यादव, मंजू गौरी, टूंपा देवी, मनोरमा महतो आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें